जब नींद खुलेगी तभी ना आएंगे, 8 बजे का School टीचर आ रहे 11 बजे, देखिये वीडियो

viral video

इस बात की जानकारी गांव तथा शहर सब जगह के लोगों को हो गया है कि जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है, परंतु लोगों को एक ही बात की आपत्ति रहती है कि गांव के बच्चे नहीं पढ़ते हैं, जबकि वहां पर सरकारी सुविधा के अनुसार कई सरकारी स्कूल उपलब्ध रहते हैं, जब इस बात की तह में जाया गया तो पता चला कि, जो व्यक्ति सरकार से सरकारी टीचर होने का गौरव प्राप्त कर महीना में 50,000 का तनखा उठाते हैं,

वही व्यक्ति समय से स्कूल नहीं पहुंचता, जबकि इस स्कूल के गेट पर बच्चे तथा बच्चे के अभिभावक स्कूल के मास्टर जी का इंतजार करते रहते हैं, स्कूल खुलने का समय अगर 8:00 बजे है तो मास्टर जी 11:00 बजे स्कूल में पहुंचते हैं, जब वहां मौजूद लोगों ने उसे लेट से आने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा जब नींद खुलेगी तभी आऊंगा ना, इस सारी प्रक्रिया में जब एक लड़का रिकॉर्ड कर रहा था तो उन्होंने उसको भी धमकाया।

वैसे यह वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, इस को अभी तक 1.2 लाख लोगों ने देखा है। वही 14000 लोगों ने पसंद किया है और काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने कहा ” जो व्यक्ति ठीक से भूल नहीं पा रहा है वह क्या बच्चों को पढ़ाएंगा ” वहीं एक अन्य यूजर्स ने कहा ” अब इनकी छुट्टी कर दो बहुत बेरोजगारी है नए लड़के को मौका दो वह तो आधी सैलरी में ही आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top