छोटे बच्चों ने की मजेदार, मजेदार हरकतें की रोके ना रुके हंसी
सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें ज्यादातर बच्चे काफी मस्ती और मजाक करते हैं, उनकी क्यूट क्यूट सी हरकत देख कर कोई भी व्यक्ति ना चाहते हुए भी हंसने लगता है, अभी सोशल मीडिया यूट्यूब पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने काफी प्यारी-प्यारी हरकतें की है।
वायरल वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक छोटा सा लड़का अपने से और छोटे भाई को एक छोटी सी गाड़ी में बैठा कर पहले तो आगे की तरफ खींचता है फिर पीछे की तरफ धक्का देता है इन सब में बच्चा मुंह के बल गिर जाता है, वही आगे वीडियो में दिखाया है कि एक बच्चा मैदान में लगे पानी के पाइप से नहा रहा है, वही वीडियो क्लिप में दिखाया है कि एक बच्चा साइकिल में उलटी दिशा में बैठा है और पीछे से साइकिल में लगी घंटी को लगातार बजा रहा है।
एक अन्य वीडियो क्लिप में एक बच्चा स्विमिंग पूल में स्विमिंग करता नजर आ रहा है, वही दो बच्चे एक जगह नजर आ रहे हैं पहला बच्चा पानी के पाइप से खेल रहा है तभी दूसरा बच्चा जाकर नल खोल देता है एकाएक जैसे ही पानी आता है दोनों बच्चे डर कर भाग जाते हैं, वही एक बच्चे को कोई दूर से इशारे कर रहा है और वह बच्चा कंटीन्यूअस हंसता ही जा रहा है उसके हंसी वाकई बहुत प्यारी है।
इस वीडियो को अभी तक 1.6 करोड़ लोगों ने देखा है,जबकि 44 हजार लोगों ने पसंद किया, इस वीडियो की समय अवधि 8.21 मिनट है। वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, एक यूजर ने लिखा ” बच्चे बहुत प्यारे हैं भगवान उन्हें अच्छा रखें ” वही एक अन्य यूजर ने लिखा ” बच्चे की हंसी बहुत प्यारी है” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।