जयमाल माला पहनाने की जगह दुश्मनी निकालने लगे दुलहा-दुल्हन, वायरल हुआ वीडियो

video

जयमाल के वक्त स्टेज पर हुई खींचातानी , बनना था मधुर संबंध बन गया कटु संबंध

अभी शादी का सीजन चल रहा है, सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें शादी से संबंधित सारी रस्मों को बहुत अच्छे से दिखाया जाता है, या फिर शादी मे होने वाले हंसी मजाक के माहौल को वीडियो के रूप में दिखाया जाता है । अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही शादी का एक वीडियो अपलोड हुआ है, जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति को काफी हंसी आ रही है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जय माल के समय का माहौल है, जिसमें दोनों वर तथा वधू एक दूसरे को जयमाल पहनाने के लिए तैयार खड़े हैं। पंडित के कहने पर जब वर वधू के गले में जयमाल डालने के लिए तैयार होता है तभी वधू, वर की तरफ जय माल डालने के लिए तैयार हो जाती है, और दोनों के जयमाला एक दूसरे में फंस जाती है, दोनों एक दूसरे को गुस्से से देखने लगते हैं, वहीं अन्य लोग यह देखकर हंसने लगते हैं।

दूल्हा दुल्हन का रहा गजब रिएक्शन 

लगभग 30 सेकंड के इस वीडियो के अंत में दिखाया गया है कि दोनों एक दूसरे को जय माल नहीं डाल पाते। वही वह जय माल दूल्हे के पगड़ी में अटक जाती है। वही पास मौजूद कुछ लोग आकर जयमाला को अलग करने की कोशिश करते हैं, तथा वहाँ उपस्थित कुछ लोग हंस भी रहे हैं। हालांकि वीडियो के अंत में दोनों की माला अलग कर दी जाती है।

देखे video 

अभी तक इस वीडियो को कई लाख लोगों ने देखा है, तथा पसंद भी किया है। आपको कैसा लगा यह वीडियो जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top