पूरे भारत में कोरोना के ही नए वेरिएंट के फैलने की वजह से सभी भारतीयों में एक बार फिर से वैक्सीन लगवाने की होड़ मची हुई है। सभी राज्यों में एक बार फिर से वैक्सीन लगाने की वजह से अस्पतालों में भी काफी ज्यादा भीड़ जमा होनी शुरू हो गई हैं। इसी बीच इन दिनों एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए पहुंची एक अम्मा ने, ऐसा ड्रामा किया जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
हम सभी अच्छे से जानते हैं कि कुछ लोग वैक्सीन को काफी महत्वपूर्ण मानते हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि वैक्सीन लगवाने से भी कोई फायदा नहीं होने वाला है। यह मात्र बहलाने के लिए होता है। इस वीडियो में भी आप यही देखेंगे कि एक अम्मा आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए जरूर पहुंची हुई है। लेकिन उन्हें देखकर आप यह जरूर समझ जाएंगे कि उन्हें वैक्सीन लगवाने की जरा भी फिक्र नहीं है और वह केवल अपने परिवार वालों के दबाव में आकर ही ऐसा कर रही हैं।
वीडियो में आप देखेंगे कि वह महिला एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और जैसे ही उनका टेस्ट शुरू होता है तो सबसे पहले उनके नाक में कीट डाली जाती है। जिससे वह तेजी से चीजें मारना शुरू करती हैं और काफी अजीब हरकतें करने लगती हैं। जिसकी वजह से वहां मौजूद सभी लोग उन्हें देखकर हंसने लगते हैं।
View this post on Instagram
वीडियो को अपलोड किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इसे कई हजार व्यूज मिल चुके हैं और लगभग 15 सौ लोगों ने इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक यूजर ने यह कमेंट किया है कि अम्मा आप तो एकदम बच्चों की तरह हरकतें कर रही है। वहीं दूसरी यूजर लिखा है कि यह काफी गलत बात है। किसी व्यक्ति का इस तरह से मजाक नहीं बनाना चाहिए। इसके अलावा भी कई सारे लोग अपने अपने बात को कमेंट सेक्शन में कह रहे हैं।