सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर लोग अपनी कला के बल पर काशी प्रसिद्ध होते हैं, इसी कड़ी में तंजानिया की एक भाई-बहन की जोड़ी काफी प्रसिद्ध हो गई है जो भारतीय फिल्म स्टार के गानों की लिप्सिंग काफी अच्छे से करते हैं, वैसे तो इन दोनों भाई बहनों की जोड़ी काफी सादा स्टार के गानों को गा चुकी है, परंतु अभी उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रितिक रोशन तथा प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म कृष के गाने “प्यार की एक कहानी ” कोई इतना बखूबी गया है कि यह अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो रहा है कि यह लिप्सिंग है या वह खुद का रहा है।
इस वीडियो को वायरल होते ही लाखों लोगों ने देखा,पसंद किया, इसी में आयुष्मान खुराना जी ने भी लाइक करना नहीं छोड़ा।
इस गायक का नाम है किल्ली पाल, उन्होंने यह वीडियो 7 फरवरी यानी कि रोज डे वाले दिन अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, और कैप्शन दिया ” वैसे तो यह ट्रेंड में है, पर ओल्ड इज गोल्ड, यह वीडियो काफी ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है, अभी तक 146000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है,
इससे पहले अकेली पाली पुष्पा सेन के गाने पर भी डांस करके वीडियो बनाया और लोगों का दिल जीता, वही मोहनी अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग “पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या,”फायर है मैं” कॉल लिप्सिंग भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वैसे किल्लीपालम अपनी बहन के संग सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस शेयर करते रहते हैं, उनकी बहन का नाम है नीमा पाल , उनकी सबसे ज्यादा फ्फैन्स इंडियन ही है।
View this post on Instagram