कहते हैं पिता के साए में बेटियां सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं, अपनी बेटी को जान बचाने के लिए पिता ने अपनी जान की परवाह नहीं की…..
कहते है ना की बेटियां पापा की परियां होती हो, बेटियां पिता के संरक्षण में काफी सुरक्षित होती हैं, यहां तक की बेटियां भी अपने होने वाले पति में अपनी पिता की ही छवि देखना पसंद करती हैं, पिता तथा बेटी के इस प्यार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक पिता अपनी बेटी के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा है तभी रास्ते में उन लोगों को एक शेर दिख जाता है, शेर को देखने के बाद पुत्री तो काफी घबरा जाती है परंतु पिता अपनी बेटी का जान बचाने के खातिर उसके सामने आ जाता है, वह तब तक शांति से खड़ा रहता है जब तक इस पर शेर उसके सामने से चला ना जाए। बेटी लगातार ईश्वर को याद करती रहती है परंतु शेर थोड़ी देर तक लगातार उसे देखने के बाद चला जाता है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ, इसे अभी तक एक लाख लोगों ने देखा तथा 14000 लोगों ने पसंद किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने कहा ” माता-पिता इस लोक के परमपिता होते हैं। यह वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वैसे भी परमपिता तकलीफ में आए या ना आए, किंतु माता-पिता संकट के समय आपकी सहायता के लिए अवश्य आएंगे ” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा ” कोई जन्मदाता अपनी संतान को मौत के मुंह में अकेला नहीं छोड़ सकता, इस पिता ने ऐसा करके पिता होने का प्रमाण दिया ” इस तरह से काफी लोगों ने पिता पुत्री के संबंध पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
देखे वायरल वीडियो