Amazon से शख्स ने ऑर्डर किया iPhone 12, डब्बा खोला तो जो निकला जान आप हैरान हो जायेंगे

viral

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर धोखा ऑर्डर था आईफोन 12 का और जब डिब्बा खोला तो लगा धक्का

अभी देशभर में ऑनलाइन शॉपिंग का काफी प्रचार होने लगा है, अब लोग मार्केट जाने के बजाय घर पर ही बैठकर बड़े-बड़े सामानों की शॉपिंग करने लगे हैं, अभी अमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रहा था यहां स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहे थे, काफी महंगी महंगी फोन सस्ते में मिल रहे थे यहां एप्पल की आईफोन 12 की काफी धूम थी

इसी प्रक्रिया में एक शख्स जिसका नाम नूरुल अमीन है, ने 12 अक्टूबर को अपने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके अमेजॉन से ईएमआई से फोन का ऑर्डर दिया। हैदराबाद से भेजा गया फोन सलीम को एक दिन देर से पहुंचा जिसकी वजह से उसे शक होने लगा, इससे पहले उसने फ्लिपकार्ट से आईफोन 12 का आर्डर किया था और डिब्बे से साबुन निकला था ऐसी घटना उसने सुन रखी थी। शक होने पर उसने डिलीवरी ब्वॉय के सामने उसे अनबॉक्स कर दिया।

डिब्बे के लिए अंदर फोन ना देखकर वह हैरान हो गया, उसने ₹70000 का आईफोन 12 आर्डर किया था और बदले में उसे 1 विम बार साबुन और ₹5 का सिक्का मिला।, डिब्बे के अंदर फोन को ना देख कर वह हैरान रह गया।

उन्होंने तुरंत अमेजॉन कस्टमर केयर को फोन किया और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उनसे परचेज डिटेल मांगी, किसी के साथ उसने कहा जल्दी थाने में शिकायत करेंगे तथा कंजूमर कोर्ट में भी शिकायत करने का विचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top