जोक्स – पत्नी – अजी सुनते हो मेरी उम्र 48 होते भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है पति – उस्मान भाई होगा!! पत्नी – आपने कैसे पहचाना

हंसना हम सभी के लिए कितना ज्यादा जरूरी है, इस बात से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। सुबह-सुबह अन्य एक्सरसाइज करने के साथ-साथ यदि हम हंसने का भी व्यायाम करे तो हमारा शरीर और मन पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। लेकिन आज के समय में लोगों को हंसाना काफी मुश्किल हो चुका है। इसीलिए हम आज आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए है,‌जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला -,😄😄😄

कसाई-बकरे को ले जा रहा था
बकरी मैं मैं चिल्ला रही थी
तभी एक बच्चे ने पूछा
आपकी बकरी क्यों चिल्ला रही है
कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं इसीलिए
बच्चा अच्छा मैं समझा आप इसे स्कूल से ले जा रहे होंगे😀😀😀

🤣🤣🤣🤣🤣

एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कहीं जा रही थी,
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं? 🤣😅

😂😂😂😂

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
चिंटू भीड़ को हटाते हुए बोला…जब कोई हटा नहीं,
तो वह चिल्लाता हुआ बोला-जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पुत्र हूं…!
रास्ता मिल गया और चिंटू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था…! 😆😆

😂😂😂😂😂😂

टीचर- बहुवचन किसे कहते हैं
पप्पू- जब बहू अपने ससुराल वालों को
खरी-खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते हैं।
अध्यापक जी के उड़े होश….😂😜

😜😜😜😜

गोलू- बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं?
बच्चा– बंदर गोलू- किताब से देख कर बोला है न?
बच्चा– नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला है… 🤣🤣

😅😅😅😅

jokes

पत्नी – अजी सुनते हो मेरी उम्र 48 होते भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है
पति – उस्मान भाई होगा!!
पत्नी – आपने कैसे पहचाना
पति – वह साला कबाड़ का व्यापारी है!!

😅😅😅😅

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी-क्यों खड़े हो ?
लड़का-ऐसे ही आंटी-बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का-आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा🤣😂😂

🤣🤣🤣😯😯

नौकरानी-मेम साब जल्दी आइये
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है,
मालकिन-अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,नौकरानी-मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है😅😆

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top