आज लोग अपने आपको प्रसिद्ध करने के लिए सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रील्स बनाकर अपलोड करते रहते हैं, कुछ तो वाकई इतनी प्रसिद्ध हो जाते हैं कि शायद वह कल्पना भी नहीं किए होते, ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 2 लड़कियां समुद्र के किनारे डांस करती नजर आ रही हैं।
वैसे तो आशा भोसले के हर गाने में आज भी वह चार्म मौजूद है, कि आदमी अपने आप को रोक नहीं पाता, उसके पैर थिरकने लगते हैं। उन्हीं सब गानों में एक गाना है ‘यादों की बारात ‘ नामक फिल्म का चुरा लिया है तुमने, इस गाने की प्रसिद्ध वैसी आज भी है जैसी जब 1973 में फिल्म आई थी, किसी गाने पर दोनों लड़कियों ने समुद्र के किनारे डांस किया है।
इस वायरल वीडियो को उन दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट cuty – beauty – khan पर अपलोड भी किया है, इस वीडियो की समय अवधि कुछ सेकेंड की ही है।
इस वीडियो को अभी तक छह करोड़ दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वही 7 लाख 84हजार लोगों ने पसंद भी किया, इस वीडियो ने सभी का मन मोह लिया है।
View this post on Instagram
इसी गाने को अभी कुछ दिन पहले एक देसी भाभी के अंदाज में छत पर एक महिला ने डांस करके वीडियो बनाकर अपलोड किया था