कहती है कि औरतें सौंदर्य का प्रतीक होती है, औरत के शरीर का कोई ना कोई अंग उनकी सुंदरता पर चार चांद लगाता है, उसी में अगर हम डिंपल की बात करें तो हमें शाहरुख खान प्रीति जिंटा आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण जैसे सेलिब्रिटीज की याद आती है, डिंपल होने से लोगों की सुंदरता पर चार चांद लग जाते हैं, अगर हंसता हुआ चेहरा हो और गालों में डिंपल हो, तो औरत की सुंदरता अपने आप बढ़ जाती है, वही जिसकी गालों पर डिंपल नहीं होता वह सोचता है कि काश मेरी भी गालों पर डिंपल होता।
गालों पर डिंपल होने के लिए ऐसा ही एक लड़की ने जुगाड़ लगाया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने गालों पर डिंपल बनाती हुई नजर आ रही है।
वीडियो में दिखाया गया है कि शुरू में एक लड़की अपने गालों पर एक मार्कर पेन से निशान लगाती है, और फिर उसे रगड़ देती है, फिर जब वह हसती है तो उसके चेहरे पर डिंपल साफ साफ नजर आता है,।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर adultgram – नाम की आईडी ने शेयर किया है, अभी तक तो लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है,, वहीं करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है तथा काफी लोगों ने शेयर भी किया है।
इस वीडियो पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने कहा ” लड़की के गालों पर पहले से डिंपल होगा वह हमें बेवकूफ बना रही है ” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा ” यह आइडिया इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा ” चेहरे पर डिंपल बनाने की निंजा टेक्निक ” इसके अलावा काफी लोगों ने मजेदार मजेदार प्रक्रिया कमेंट सेक्शन में शेयर की
View this post on Instagram