ताऊ ने महिलाओं के संग किया गजब का डांस वायरल हुआ वीडियो

dance

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें से तो कुछ इतने मजेदार होते हैं कि देखकर आदमी हंस हंस कर लोटपोट हो जाता है, और कुछ तो इतने कि जीवन में कुछ ना कुछ प्रेरणा दे जाते हैं।

फिलहाल हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का जिसमें ताऊ ने महिलाओं के संग गजब का डांस किया।

वायरल हुए वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक धोती धारी बुजुर्ग।, महिलाओं के बीच कमर लचका लचका कर जोरदार डांस कर रहा है, बैकग्राउंड से पता चलता है कि यह वीडियो किसी मंदिर में शूट किया गया है, इस वीडियो में जो गाना बज रहा है जैसे लग रहा है कि उस ताऊ को ही ध्यान में रखकर बजाया जा रहा है।
ताऊ इतने मग्न होकर डांस कर रहे हैं कि उन्हें किसी की भी कोई सुध नहीं है और देखने वाला आदमी बहुत ज्यादा मजे लेकर देख रहा है, हर व्यक्ति ताऊ की अदाओं का दीवाना हो गया है।

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपेन शर्मा जी ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है तथा कैप्शन दिया है ” दिल साडा चोरी हो गया…….

इस वीडियो की समय अवधि मात्र 17 सेकंड है, जहां लोग इस वीडियो को देख काफी इंजॉय कर रहे हैं वही काफी लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हो, एक यूजर ने कहा ” यह ताऊ तो राधा रानी जी के मंदिर में मगन होकर नाच रहे हैं, लेकिन बैकग्राउंड में कुछ और ही गाना बज रहा है ।

वही दूसरे यूज़र ने लिखा, ताऊ के कमर में क्या गजब की लचक है, इसी में एक अन्य यूजर ने भी कमेंट करते हुए लिखा देख रहे हो पुराने चावल की अहमियत,
इस प्रकार यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top