क्यूट सी बिल्ली के बच्चो ने जीता यूजरों का दिल, वायरल हुआ वीडियो

cute cate

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से संबंधित वीडियोस वायरल होते रहते हैं, ज्यादातर बिल्ली और कुत्तों के ही वीडियो वायरल होते हैं, इस वीडियो में बिल्ली तथा कुत्तों के मस्ती भरे पल होते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ क्लिप को मिलाकर यह वीडियो बनाया गया है, और इसमें बिल्ली के मजेदार मजेदार पल कैद है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक् क्लिप ऐसा है जिसमें एक आदमी अपने पांव को बिल्ली के मुंह के इधर-उधर घुमाता है, पहले तो बिल्ली भी है उसी पांव के संग अपने मुंह को इधर-उधर घुमाती है, तभी थोड़ी देर के बाद वह उसके पैर को रोककर उसके अंगूठे को अपने मुंह में रख लेती है, एक अन्य क्लिप में दिखाया गया है की एक कछुआ पानी के टब के बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है, और एक बिल्ली बड़े ध्यान से उसे देख रही है, जैसे ही कछुआ बाहर को आता है वह एक झापड़ मार कर उसे फिर से पानी में गिरा देती है।

वहीं एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी गाड़ी चला रहा और उसके गाड़ी के पीछे की सीट पर करीब 15 से 20 बिल्ली के बच्चे बैठे हैं, वहीं एक अन्य क्लिप में दिखाया है कि एक दीवार की घड़ी जिसका शेप एकदम बिल्ली की तरह है , जब वह घड़ी हिलती है तो सामने बैठी असली बिल्ली अचंभित हो रही होती है। इस तरह से इस वीडियो में कई मजेदार मजेदार बिल्लियों के क्षणों को दिखाया गया है।

इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, इसे लगभग 1.8 करोड़ लोगों ने देखा है, तथा 1.2 लाख लोगों ने पसंद किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top