बेटी के साथ रिटायर्ड कर्नल के डांस को देखकर यूजर हुए हैरान, देखे गजब का डांस

viral video

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अपलोड हो जाते हैं, जिसकी जांच पड़ताल किए बिना लोग उन्हें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति से जोड़ देते हैं, जिसका खामियाजा उस प्रतिष्ठित व्यक्ति को लोगों की दुत्कार के संग भुगतना करना पड़ता है।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाना बज रहा है तारे गिन गिन याद में तेरी ” उसमें एक आदमी तथा एक लड़की डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, वैसे तो इस डांस में कोई भी अश्लीलता नहीं है। परंतु इस वीडियो को राजस्थान पुलिस के उदयपुर के मावली डीएसपी हितेश मेहता से जोड़ दिया गया है, लोगों के काफी भद्दे कमेंट के वजह से डीएसपी हितेश मेहता को राजस्थान पुलिस के मुखिया मोहनलाल लाठर ने एपीओ भी कर दिया। वैसे तो उन्हें एपीओ क्यों किया गया ऐसा कोई ठोस कारण नहीं बताया है परंतु लोग उन्हें इस वीडियो से जोड़ दिया गया है,।

लोगों ने इसे अश्लील वीडियो मामले में आरोपी निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी से भी जोड़ दिया है और जमकर भद्दे भद्दे कमेंट भी किए हैं। यहां तक कि एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा डिप्टी साहब को शानदार डांस ने करवाया एपीओ। वही एक यूजर ने लिखा दोनों में गजब का टैलेंट है बस फिल्मों के बजाय गलती से राजस्थान पुलिस में भर्ती हो गए।

जब उस वायरल वीडियो की पूरी तहकीकात की गई तो पता चला कि डांस में करने वाला व्यक्ति रिटायर्ड कर्नल संदीप कुमार शर्मा जी हैं जो कि वर्तमान में real-estate से संबंधित प्रेस्टीज ग्रुप के जीएम है और वीडियो में उनके साथ देने वाली बेटी उनकी बेटी निकिता जो कि एक टीवी कलाकार है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर निकिता के 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है, जून 17,2021 को उसने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करके अपने तथा पिता के संग एक फोटो को शेयर किया तथा वीडियो को वेरीफाई किया।

इससे साफ जाहिर होता है कि सोशल मीडिया पर बेवजह डीएसपी हितेश मेहता को इस वीडियो के संग नाम जोड़ा गया। जब हितेश मेहता जी से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा वीडियो में मैं नहीं हूं एपीओ मुझे क्यों बनाया गया इसके बारे में मैं बिल्कुल अनिभिग हूँ और विभाग के आदेशों का कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top