सोशल मीडिया पर हमेशा हंसने हंसाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, पति-पत्नी का रिश्ता काफी अनोखा रिश्ता होता है, इस रिश्ते में लड़ाई झगड़े के संग प्यार भी छिपा होता है, सोशल मीडिया पर पति पत्नी से संबंधित ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है,।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि, एक व्यक्ति लगातार भागता जा रहा है और यह कह रहा है कि मुझे मेरी बीवी से बचा लीजिए, जब उस व्यक्ति के भागने की वजह तथा बातों के तह में जाया गया तो पता चला वह व्यक्ति तथा उसकी पत्नी बीती रात बैठे हुए बात कर रहे थे अभी उसकी पत्नी ने उसे पूछा, कि आप मुझसे कितना प्यार करते हो बस फिर क्या था पति ने भी फिल्मी स्टाइल में कह दिया सीना चीर के देख तेरा ही नाम लिखा होगा,
बस फिर क्या था पत्नी चाकू लेकर उस आदमी के पीछे ही पड़ गई तभी वह व्यक्ति अपना घर छोड़कर अपनी जान बचाकर हाईवे पर दौड़ा ही जा रहा है, और लगातार कहता जा रहा है मुझे मेरी बीवी, से बचा लो।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूट्यूब में News Trend शेयर किया है इसे अभी तक 8.9 9 लाख लोगों ने देखा 5.6 हजार लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” हम आपके दिल में रहते हैं अगर यह गाना गाया होता तो ज्यादा अच्छा होता ” वहीं एक अन्य युवक ने लिखा ” एक्टिंग बहुत अच्छी थी” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस आदमी की काफी हंसी उड़ाई।