10 करोड़ में बिका दुनिया का सबसे महंगा 1 रुपये का यह सिक्का, क्या है आपके पास

durlabh sikka

दुर्लभ सिक्कों के खरीददार का एक साइड, जहां पर आप पुराने सिक्कों से कमा सकते हैं करोड़ों रुपए

आज के समय में लोगों को काफी चीजों को कलेक्शन करने का शौक होता है, किसी को चप्पल का शौक है,तो किसी को घड़ी का,तो किसी को पुराने टिकट का हिंदी में कुछ लोगों को पुराने सिक्के कनेक्शन का भी बहुत अलग शौक होता है, ऐसी सोच रखने वाले लोग Numismatist कहलाते हैं, आज रोहिणी पुरानी दुर्लभ सिक्कों के बदले में करोड़ों रुपए कमा रहे है।

इन सिक्कों को बेचने के लिए तथा खरीदने के लिए कई ऑनलाइन साइट्स होते हैं, जैसे कि eBay, OLX, Quikr, India Mart , coin Bazaar etc इस साहित्य आपको सेलर के तौर पर सबसे पहले रजिस्टर कराना होता है।

इन्हीं साइट के माध्यम से अभी ₹1 का सिक्का करोड़ों रुपए में बिका है।

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार जिस सिक्के की बोलिंग 10 करोड़ लगाई गई है वह अपने आप में बहुत खास है, यह 1885 मे बनाया गया था, यह ब्रिटिश समय का है। इतना पुराना तथा दुर्लभ होने के कारण यह 10 करोड़ में बिका।

यदि आपके पास भी दुर्लभ पुराना सिक्का है तो सर्वप्रथम सेलर तौर पर अपने आप को रजिस्टर करके आप ऑनलाइन बोली आमंत्रित कर सकते हैं। वह रजिस्टर करने के बाद फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट करके बोलियां मंगा सकते हैं जो इच्छुक होंगे वह आपसे संपर्क करेंगे।

सिक्के की खरीद और बिक्री में सबसे जरूरी बात यह है कि आपको यानी कि सेलर्स तथा खरीदने वाले बायस के बीच बात करनी होती है, इसमें किसी तरह आरबीआई की मध्यस्थता नहीं होती। इसमें केंद्रीय बैंक की कोई भूमिका नहीं होती, औऱ आर बी आई इसे बढ़ावा नहीं देता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top