सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चे से संबंधित कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई तो इतने मजेदार होते हैं कि आदमी हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है, और कई मे तो बच्चे इतना दिमाग लगाकर काम करते दिख रहे हैं कि काफी हैरानी होती है, इसी कड़ी में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे ने इतना गजब का काम किया है कि मन मे सिर्फ एक ही प्रश्न आता है कि बच्चे के पास इतना दिमाग आया कहां से।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक किचन में ऊपर टेबल पर कुछ खाना रखा हुआ है और बच्चा उसे उतारने की कोशिश कर रहा है, सबसे पहले वह सीढ़ी के सहारे थोड़ा ऊपर चढ़ता है और कटोरी में रखा खाना उठाने के लिए, कागज के कार्टून का इस्तेमाल करता है, और कार्टून को धीरे-धीरे अपनी तरफ खींच कर कटोरे को भी अपने पास ले आता है और फिर उसमें रखे खाने के समान को खाने की कोशिश करता है, यह वीडियो देखने के बाद वाकई ऐसा लगता है कि क्या बच्चे ने दिमाग पाया है।
दिमाग का पूरा-पूरा इस्तेमाल…😅 pic.twitter.com/TCZejR6fQb
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 6, 2022
इस शानदार और मजेदार वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है ” दिमाग का पूरा पूरा इस्तेमाल ” इस पूरे वीडियो की समय अवधि 11 सेकंड है इस वीडियो को 11000 व्यूज मिल चुके हैं तथा एक से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” यह बच्चा तो काफी एडवांस है ” वही दूसरे यूज़र ने कहा ” इंटेलिजेंट ” इसी तरह अनेक यूज़र ने बच्चे को शातिर बताया, जबकि एक यूजर ने कमेंट किया “अद्भुत दिमाग वाला बच्चा ” इसे बड़ी देखभाल के संग बड़ा करना होगा तथा इसकी प्रतिभा और बुद्धिमानी का उपयोग करना होगा।