सोशल मीडिया पर कभी-कभी काफी हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल होता रहता है, इस तरह के वीडियो का अंत जानने के लिए हर व्यक्ति उत्सुक रहता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे ने अपनी मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा पानी के तेज बहाव के बीच भर जाता है, तब वहां अपनी सुरक्षा के लिए आवाज लगाना शुरु करता है, जिसकी वजह से काफी भीड़ एकत्रित हो जाती है, उस भीड़ में कुछ लोग तो मदद के लिए आगे आते हैं परंतु उन्हीं में से कुछ सिर्फ वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं, काफी लोगों की मदद के बाद एक व्यक्ति उस बहती धार के बीच उतरता है, और उस बच्चे को बचाकर बाहर निकालता है। सच यह वीडियो काफी साहस भरा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब पर News Trend ने शेयर किया है, जिसे अभी तक 4000000 लोगों ने देखा वही एक लाख लोगों ने पसंद भी किया है, इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” सच बचाने वाले को सैल्यूट ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” भाई ऐसे लोग फरिश्ते से कम नहीं होते, नमन है इनको ” इससे काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में बचाने वाले व्यक्ति की काफी बढ़ाई की