बंदर और हिरण के सामने तेंदुआ का बल हुआ फीका
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ तो वह आपस में मिलकर मस्ती करते नजर आते हैं, वही कुछ का आपस में लड़ाई झगड़ा का भी वीडियो देखने को मिलता है, वही वाइल्ड लाइफ मे अभीरुचि रखने वाले फोटोग्राफर एक परफेक्ट क्लिक लेने के लिए कई दिन बिता देते हैं।
वैसे तो जंगल में एक एक बहादुर जानवरों की उपस्थिति होती है, कुछ तो जानवर ऐसे होते हैं जिनके सामने अन्य जंगली जानवर आना भी नहीं चाहते,उन्ही जानवरों में से एक जानवर है तेंदुआ, जो कि दुनिया में सबसे तेज भागने वाला जानवर के नाम से जाना जाता है, इस के अलावा वह बलशाली भी होता है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तेंदुए के संग ऐसी घटना घटी कि उसे दुम दबाकर भागना पड़ा।
वैसे तो तेंदुआ जंगल में सबसे खतरनाक शिकारी के रूप में माना जाता है, बड़े-बड़े जानवरों को वह 2 मिनट में काबू में कर लेता है, परंतु कई बार ऐसा भी होता है कि छोटे-छोटे शिकार उसे नाकों चने चबवा देते हैं।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि तेंदुआ हिरण पर हमला कर देता है, तभी उसके बचाव पक्ष में बंदर आ जाते हैं, और तेंदुए को अपनी जान बचाकर वहां से जाना पड़ता है।
इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट पर Kruger Wild Animals नाम के अकाउंट में शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा है तथा पसंद भी किया है।