पैराग्लाइडिंग के दौरान चीखती-रोती महिला का वीडियो वायरल, कहा – मम्मी… उतार दो…’

पैराग्लाइडिंग के दौरान चीखती-रोती महिला का वीडियो वायरल

पैराग्लाइडिंग का आपने इसके पहले विपिन कुमार साहू के ‘लैंड करा दे’ वाला वीडियो जरुर देखा होगा जिसे खूब पसंद किया गया था | सोशल मीडिया पर आपको पैराग्लाइडिंग के इस तरह के कई विडियो देखने को मिलते है, लेकिन कुछ ज्यादा ही मजेदार होते है जो आपको बहुत पसंद आते है | इस समय पैराग्लाइडिंग का एक और विडियो वाइरल हो रहा है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है |

पैराग्लाइडिंग करते हुए महिला का विडियो वाइरल

इस समय एक महिला का विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे आप देख सकते है की किस तरह से वह चिल्ला रही है | हम जानते है की ऊंचाई से बहुत लोगों को डर लगता है. इसी डर के बीच कई लोग पैराग्लाइडिंग करने लगते हैं, लेकिन मामला इतना बिगड़ जाता है और चीखने-चिल्लाने का वीडियो वायरल .. जाता है |

वीडियो में देख सकते है की महिला चिल्ला रही है कि प्लीज मुझे उतार दो… मम्मी… उतार दो… यह विडियो हिमाचल प्रदेश के मनाली में उत्तर प्रदेश का है, जिसमे एक महिला खूब चिल्लाती हुई नजर आ रही है और अपने साथी को बार-बार लैंड कराने की विनती कर रही थी |
वीडियो की शुरुआत एक महिला पैराग्लाइडिंग से शुरू होते ही चिल्लाने लगी प्लीज मुझे उतार दो.. हालांकि साथ में मौजूद शख्स हौसला देने की कोशिश करता है, लेकिन महिला चिल्लाती रहती है और कहती है कि प्लीज मम्मी हमें उतार दो | पूरे पैराग्लाइडिंग के दौरान महिला चीखती और रोती रही |

महिला को कहते सुना जा रहा की – मम्मी, भइया ज..जल्दी उतार दो. इसके बाद गाइड उस महिला से लंबी सांस लेने को कहता है लेकिन डर की वजह से उस महिला की हालत खराब होती दिख रही है | महिला रोते-चिल्लाते हुए कहती है- मेरे हाथ-पैर कांप रहे हैं, अगर तुम चाहो तो एक हजार रुपये ले लेना, लेकिन जल्दी से इस राइड को खत्म कर दो | वह आगे कहती ह..कहती है- मैं अपनी आंखें नहीं खोल पाऊंगी, अगर मैंने ऐसा किया तो नीचे गिर जाऊंगी |
आप भी इस विडियो को सोशल मीडिया पर देख सकते है, इसे अभी तक कई लोगो द्वारा देखा जा चूका है और यह काफी पसंद भी किया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top