टीवी के मशहूर कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनके चाहने वाले और फेंस को गहरा सदमा लगा है | आपको बता दे की सिद्धार्थ शुक्ला बिगबॉस 13 के विनर भी रह चुके है | उन्होंने अपने कॅरिअर में बहुत सारे फेमस टीवी सीरियल में काम किया | इसमें से “बालिका वधु” में “जगदीश” का किरदार भी निभाया था।
इसके आलावा उन्होंने अपने टीवी करिअर की शुरुआत “बाबुल का आँगन” न छुटे से की थी यह सीरियल साल 2008 में आया था| इसके बाद वह “खतरों के खिलाडी” में भी आये थे और फिल्म “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया” ने भी रोल किया था | यह बताया गया है की, उन्हें नीद नही आने के कारण दवाइयां ली थी| तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया और हार्ट अटैक के कारण उनके निधन की खबरे सामने आई है | इसके बाद टीवी और बॉलीवुड जगत में बहुत सदमा लग गया है ।
इसी बिच उनके फैन उनके यादों को इक्कठा करने में लगे हुए है। वह सिदार्थ से जुड़े पुराने तस्वीरों और वीडियो को ढूंढने में लगे हुए है, ताकि उनकी यादो की को समेट कर रख सके । ऐसा ही एक वन-लाइनर्स विडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है और इसे खूब शेयर भी किया जा रहा है ।
इस वन-लाइनर्स विडियो में सिद्धार्थ कुछ ऐसा कह जाते है की जिस पर यकीन करना मुश्किल हो गया है। चलिए आपको भी इस वन-लाइनर्स विडियो के बारे में बताते है । इस वन-लाइनर्स विडियो में सिद्धार्थ ने अपने बिग बॉस के साथी कंटस्टेंट से कहा है की “अगर में मरूँगा तो तुम्हे भी साथ लेकर मरूँगा“ विडियो में साफ देखा जा सकता है की सिदार्थ गुस्से में है| आप भी देखिये यह विडियो….