आप कार्तिक आर्यन को जरुर जानते होंगे अपनी अदाकारी और एक्टिंग के दम पर बहुत ही लोकप्रियता हांसिल की है | कार्तिक ने बहुत सी फिल्मों के द्वारा दर्शकों का खूब मनोरंजन किया | कार्तिक हमेशा मुस्कुराते रहते हैं इसलिए वह हंसते मुस्कुराते अपने फैंस का हर बार दिल जीत लिया करते हैं | आपको बता दें कि उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिससे फेंस उनकी तारीफ कर रहे है |
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों 1 विडियो में जमकर वायरल हो रहा है| इसमें कार्तिक आर्यन सड़क के किनारे खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं | आपको बता दें कि इसे मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भियानी के द्वारा शेयर किया गया |
यह वीडियो फैंस के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है | आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क किनारे कार्तिक आर्यन की कार खड़ी है जिसके पास वह भी खड़े हुए हैं | फिल्मी सितारे लंच डिनर करने के लिए महंगी जगहों पर ही नजर आते हैं वही कार्तिक आर्यन सड़क किनारे खड़े होकर चाइनीज़ फ़ूड का आनंद लेते हुए दिखाई दिए |
View this post on Instagram
इसके बाद फेन्स बहुत ही तारीफ कर रहे हैं | आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन रोडसाइड चाइनीस फूड स्टॉल पर फूड खाते हुए नजर आए | कार्तिक आर्यन अपनी 4:30 करोड़ की लेंबोर्गिनी कार को सड़क किनारे लगाई और उस पर रखकर खाना खाने लगे | इसके बाद दुकान पर काम करने वाले लड़का कार्तिक के पास आता है| उन्हें खाना देता है | इसके बाद वीडियो बनाते हुए शख्स से कहते हैं “भैया खाने का डॉक्यूमेंट्री हो जाएगा” और वह मुस्कुराने लगते हैं आपको बता दें कि कार्तिक के साथ उनके दोस्त भी मौजूद थे |
इस वीडियो में विरल भयानी यह लिखा है कि सलमान खान के साथ बिग बॉस के सेट पर अपनी फिल्म “धमाका” को प्रमोट करने के बाद कार्तिक आर्यन जुहू में अपनी लेंबोर्गिनी कार पर चाइनीस खाते हुए नजर आए | और कार्तिक आर्यन ने भी एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें चाइनीस खा रहे हैं | उन्होंने कैप्शन में यह लिखा कि “क्या धमाके दार चाइनीस खाया | कार्तिक आर्यन नीले कलर की जैकेट भी पहन रखी थी |
इस पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं | तारीफ करने के साथ-साथ दिया भी लिख रहे हैं यह कार्तिक सबको हाइजेनिक नहीं समझते | यूजर्स ने कमेंट किया कि कार्तिक जमीन से जुड़े इंसान हैं
वर्क की बात की जाए तो धमाका प्रमोशन में कार्तिक आर्यन व्यस्त चल रहे हैं | यह फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होनी है | इस फिल्म में कार्तिक एक रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाले और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है |