सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें एक हिरण फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहा है।
फुटबॉल प्रेमी हिरण
दुनिया भर के खेल प्रेमियों के बीच फुटबॉल खेल सबका पसंदीदा है। इंडिया में भले ही लोग क्रिकेट को ज्यादा पसंद करते हो लेकिन यूरोपीय देशों में फुटबॉल ही ज्यादा लोकप्रिय है। जिन्हें फुटबॉल बहुत नहीं पसंद है उन्हें भी फुटबॉल के बारे में इतना तो जरूर पता होगा की फुटबॉल में बॉल को पैरों से मारा जाता है और फिर गोल किया जाता है। टीवी पर भी सभी ने देखा ही होगा कि फुटबॉल खेला कैसे जाता है लेकिन, आज हम यहां किसी इंसानी फुटबॉल खिलाड़ी की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक जानवर के फुटबॉल प्रेमी होने के बारे में बता रहे हैं। जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है,जो कि एक जानवर के फुटबॉल खेलने का वीडियो है और वह जानवर है एक हिरण, जो सिर्फ फुटबॉल खेलता ही नहीं है बल्कि गोल करके अपनी प्रसन्नता भी जाहिर करता है।
Goal!! ⚽️ pic.twitter.com/Hz9yIVbJzB
— Morissa (Dr. Rissy) Schwartz (@MorissaSchwartz) December 13, 2021
ट्विटर पर पोस्ट है फुटबॉल खिलाड़ी हिरण कुछ सेकंड का वीडियो और व्यूज हजारों में
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस मजेदार वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक हिरण अपनी सींग से फुटबॉल को मार रहा है और फिर उस बॉल को गोल पोस्ट की तरफ ले जाता है। इसके बाद हिरण फुटबॉल पर जोर से सींग मारता है। फुटबॉल गोल पोस्ट के अंदर चला जाता है और हिरण गोल करके खुशी से अपनी गरदन घुमाने लगता है।
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है, “गोल”। यह वीडियो मात्र 13 सेकेंड का है और अब तक इसे 4 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, हिरण के वायरल वीडियो को साथ ही सैकड़ों लोगों ने लाइक भी किया है। लोगों ने कॉमेंट सेक्शन में हिरण की समझदारी की तारीफ भी की है।