सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वाइरल होते रहते है, जो हमे देते है। इन दिनों Social Media पर एक एनाकोंडा का वीडियो वाइरल हो रहा है। जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किये जा रहा है।
हमने कई सांप देखे है, छोटे हों या बड़े, उन्हें देखकर ज्यादातर लोगों की रूह कांप जाती है। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिलता है, इंस्टाग्राम पर एक एनाकोंडा का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बड़ा सा सांप सड़क को पार कर रहा है। सड़क पार करते समय उस सड़क पर कई लोग एकत्र हो जाते है, उस समय सड़क पर कई गाड़ियों की लाइन लग जाती है।
सांप ने पार किया डिवाइडर
जब वह सड़क पार कर रहा था, उस समय बिच में डिवाइडर आ जाता है। यह आराम से उसे पार कर जाता है, उस समय लोग उसे ही देखते रहते है। सड़क पर ऐसा दृश्य देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यह घटना ब्राजील की है, जब अचानक रोड पर यह साँप आ जाता है।
इस एनाकोंडा वाले वीडियो को अभी तक इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है, ऐसे लोग रीट्वीट भी कर रहे है। इस वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग इंसानियत की तारीफ कर रहे हैं., क्युकी उन सभी लोगो ने इसके रोड पार करने के दौरान पूरा ट्रेफिक रोक दिया, और आराम से उसे रोड पार करने दिया।
View this post on Instagram
आप भी इस वीडियो को देख सकते है और अपने दोस्तों के साथ इस विशाल एनाकोंडा के वीडियो को शेयर कर सकते है।