IND vs WI: वेंकटेश अय्यर के शॉट के बाद एक दूसरे के ऊपर टीम इंडिया के खिलाड़ी, डग आउट में मची खलबली
वेंकटेश अय्यर एक ऐसा उभरता हुआ सितारा है जो की काफी काम दिनों में बुलंदियों के तरफ बढ़ रहा है। आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 8 रन से हरा दिया था।
इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी . वही आज के मैच में उभरते ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी अपने से जमकर रन बनाए हलाकि सीरीज इंडिया 3-0 से अजेय बढ़त बना कर क्लीन स्वीप कर दिया।
वेंकटेश का रहा बोलबाला
वेंकटेश अय्यर एक ऐसा उभरता हुआ सितारा है है जिसे बुलंदियों तक पहुंचने में काफी काम देरी लगेगी। वेंकटेश अय्यर भारत के एक अनोखे स्टार है जो की टीम में आल राउंडर का भूमिका निभाते है जहां तक आप इन्हे आईपीएल में ओपनर बल्लेबाज के रूप में भी देखा गया है।
दूसरे t-20 में वेंकटेश अय्यर का अनोखा शॉट हुआ वायरल
दूसरे t-20 में वेंकटेश अय्यर के शॉट के बाद एक दूसरे के ऊपर टीम इंडिया के खिलाड़ी, डग आउट में मची खलबली सी मच गई उनकी इस पारी का एक शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. उनके इस शॉट से डग आउट में बैठे साथी खिलाड़ी गिर पड़े तो आइये देखते है वायरल वीडियो
— Addicric (@addicric) February 18, 2022
आपको ये शॉट कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं