‘मैं या मटन…डिसाइड कर लो’ पत्नी को शाकाहारी पति ने दिया अल्टीमेटम; लोगों ने भी दिए गजब के रिएक्शन्स

पत्नी को शाकाहारी पति ने दिया अल्टीमेटम

इन दिनों सोशल मीडिया में अखबार की एक कटिंग काफी वायरल हो रही है | जिसे पढ़कर हर कोई आज हैरान हो रहा है | इसमे एक वेजिटेरियन शख्स ने कॉलमिस्ट से सलाह मांगते हुए लिखा है कि उसकी पत्नी मटन छोड़ने से इनकार कर रही है और उसे भी उसी की तरह बनाना चाहती है |

पत्नी को शाकाहारी पति ने दिया अल्टीमेटम

पति-पत्नी के बीच का ये अनोखा झगड़ा लोगो के लिए काफी सुर्खियों में बना है | हम सभी जानते है की , पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर अनबन तो चलती रहती है | लेकिन इन सब के बावजूद दोनों में प्यार भी बना रहता है | लेकिन इस चर्चित कपल के बीच नॉनवेज को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि शाकाहारी पति ने अपनी पत्नी को इसके लिए अल्टीमेटम दे दिया | और उससे कहा की वह डिसाइड करे कि उसे ‘वह चाहिए या मटन’ |

इस खबर में एक शाकाहारी शख्स ने कॉलमिस्ट से सलाह मांगते हुए लिखा है कि उसकी पत्नी मटन छोड़ने से इनकार कर रही है | पति-पत्नी के बीच का ये अनोखा झगड़ा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसमे यूजर अपने अपने जमकर रिएक्शन्स भी दे रहे है |
आपको बता दे की यहा यहा महिला ओके मटन खाना पसंद है और पति शाखाहारी है | हालांकि, इस शख्स को शादी से पहले अपनी पत्नी के इस शौक बारे में पूरी जानकारी थी | और पत्नी ने उससे शादी के बाद नॉनवेज छोड़ने का वादा किया था | लेकिन हाल ही में पति को पता चला कि उसकी पत्नी अभी भी ‘चोरी छिपे’ मटन का लुत्फ उठा रही है | इस लिए आज इस तरह की नोबत आ रही है |

इस मामले में पति का कहना है कि इससे साफ होता है कि पत्नी ने शादी से पहले किया अपना वादा नहीं निभाया | जिसके कारण आज हमारे रिश्ते में दरार आ रही है | लेकिन अब पति को इस बात का भी डर है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर मटन को चुन सकती है और इस तरह से शादी भी बर्बाद होने की कगार पर है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top