शिकार के तलाश में निकला सांप खुद ही बना शिकार, देखें वीडियो

viralv ideo

सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, उन्हीं सब में सांप का भी नाम आता है, सांप के नाम से हर व्यक्ति थरथर कांपने लगता है, उन्हीं सब में कुछ सांप इतने ज्यादा विषैले होते हैं कि आदमी को सांप के ही नाम से सुरसुरी होने लगतीहै, सांप के काटने के बाद व्यक्ति का बचना भी नामुमकिन होता है, परंतु सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इमानदार सांप को दिखाया गया है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है की एक स्विमिंग पूल के पास एक बतख बैठा हुआ है, उसका मुंह पानी की तरफ है, उसके पीछे एक साप रेंगता हुआ उसकी बगल से निकल जाता है परंतु जरा सा भी उसे बतख पर हमला नहीं करता l अपनी ही धुन में उसके बगल से निकल जाता है। कोई सांप इतनी ईमानदारी दिखाएं यह देखकर काफी आश्चर्य भी होता है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम snakes – of india ने शेयर किया है, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” लगता है दोनों का अलग-अलग मूड है ”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top