उर्वशी रौतेला आज फिल्मो की दुनिया में एक जानी मानी एक्ट्रेस के रूप में उभर के आयी है। यह आपने फेन्स के बिच काफी पॉपुलर है, और यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। यह अपने कई फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में इनका एक वीडियो लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमे यह डांस करते हुए नजर आ रही है।
इस वीडियो के कारण यह सोशल मीडिया पर इस समय काफी सुर्खियां बटोरती हुई देखि जा सकती है। इन्होने अपने इस तरह के कई वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने प्रशंसकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। इस समय जो वीडियो इनका वाइरल हुआ है, उसमे यो यो हनी सिंह के साथ नजर आ रही है।
बनेगा ‘लव डोज’ गाने का पार्ट 2′
इस वीडियो को उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “मेरी पहली सबसे कामुक स्ट्रिपटीज़, लेजेंडरी यो यो हनी सिंह ने हमारे प्रतिष्ठित गीत लव डोज के साथ मंच पर आग लगा दी।” लव डोज का पार्ट 2 आने वाला है। “ आपको बता दे की लव डोज का पहला वर्शन आ चूका है, यह इसका दूसरा वर्शन है जिसमे उर्वशी रौतेला भी है।
View this post on Instagram
इस गाने में आप देख सकते है की किस तरह से यह डांस करते हुए अपनी जैकेट को लोगो के बिच फेक देती है। इस गाने को हनी सिंह गा रहे हैं, जबकि उर्वशी रौतेला उस पर डांस कर रही हैं। उर्वशी रौतेला डांस करने में इतना खो जाती है की, वह अपनी जैकेट को उतार देती है और लोगो के बीच में निकाल कर फेंक देती है। यह सब देखकर हनी सिंह मजाक करते हुए कहते हैं, अब मुझे क्या फेंकना चाहिए? इस गाने में दोनों की जुगलबंदी फैंस को पसंद आ रही है।
उर्वशी काफी सुर्खियों में रहती है, इसके पहले उन्होंने ‘51.8 डिग्री सेल्सियस हाई टेंम्परेचर अपना एक फोटोशूट करवाया था, जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था। उर्वशी अपने काम को लेकर काफी एक्टिव रहती है। उर्वशी रौतेला ने फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था । उसके बाद से ही यह इंडस्ट्री में काफी काम करते हुए देखि गयी है।