उर्फी जावेद इन दिनों अपने कपड़ो की वजह से किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी हुई है | यह सब से बिग बॉस ओटीटी के घर से एलिमिनेट हुई है उसके बाद से ही यह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रही है | बिग बोंस के घर से बहार आने के बाद उर्फी जावेद काफी चर्चा में हैं। एक बार फिर से य सोशल मीडिया में ट्रोलिंग का शिकार हुई है |
View this post on Instagram
इन दिनों उर्फी अपने फैशन सेंस को लेकर काफी ज्यादा हाइलाइट हैं। वह कुछ समय से जब भी मीडिया के सामने आ रही है, उनकी ड्रेस कुछ अलग ही दिखाई दे रही है |
उनकी तस्वीरें जब सोशल मीडिया तक पहुंचती है, तो लोग उन्हें उनके ड्रेसिंग स्टाइल के कारण ट्रोल करना भी शुरू कर देते हैं | उनके अजीबो गरीब कपडे कई बार उनके फेंस को हजम नही होते है, जिसके कारण उन्हें ट्रोल होना पड़ता है |
जब बिग बॉस के घर से बाहर आई थी उस समय उन्हें मुम्बई एयरपोर्ट पर देखा गया था, जहां वह एसी जेकेट पहनी हुई थी, जिसमें बैली से साथ-साथ उनकी पिंक ब्रा भी दिखाई पड़ रही थी। ज्सिके कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया था |
View this post on Instagram
इन सभी तस्वीरों को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया था | एक और ड्रेस उनका वाइरल हो रहा है, जिसमे फैशन स्टाइल इस तरह था कि उनकी ड्रेस में पैंट में बटन नहीं लगानी थी। उर्फी बिना पैंट की बटन लगाए और खुली चैन वाली ड्रेस इन दिनों मीडिया से सामने आ रही है |
इस ड्रेस के कारण भी उनको फेंस ने काफी ट्रोल किया और उन्हें इस ड्रेस के लिए कई तरह के कमेन्ट भी किये गये |