अभी तक आपने कई तरह की शादियों को होते हुए देखा होगा लेकन आज हम आपको एक अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे है, जिसमे सभी कुछ अनोखे तरिके से आपको देखने को मिलेगा। शादी अभी की लाइफ का सबसे खास दिन होता है। इस दिन आपके सभी चाहने वाले भी आते हैं। ऐसे में अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कपल्स बहुत कुछ करते हैं। वीडियो में भी आपको इसी तरह का कुछ अनोखा देखने को मिलेगा।
यह अनोखी शादी बीच समुद्र में हुई है। समुद्र प्रकृति की बेहद खूबसूरत देन है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की इस पर शादी की जा सकती है। समुद्र में समय बिताना एक यादगार पल होता है। ऐसे में एक कपल ने अपनी शादी भी समुद्र के बीचोंबीच रख ली, दिलचस्प बात ये रही कि इस शादी में कपल के दोस्तों के साथ साथ उनके पालतू कुत्ते भी शामिल हुए। सभी कुत्तों को सेफ़्टी के लिहाज से लाइफ जैकेट भी पहनाई हुई थी और वह भी शादी में शामिल हुए ।
शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा दुल्हन समुद्र के बीच सर्फिंग बोर्ड पर बैठे हुए हैं। उन्होंने शादी के लिए कोई खास कपडे नहीं पहने है, साथ ही शादी में शामिल होने के लिए आए दोस्त और रिश्तेदार भी समुद्र में सर्फिंग बोर्ड पर बैठे हैं। इस दौरान दूल्हे ने समुद्री पत्तियों से बना हुआ हार पहन रखा है। वहीं दुल्हन के सिर पर भी पत्ती और फूलों से बना ताज दिखाई दे रहा है। शादी अपने जोड़े की जगह सफेद बिकीनी पहने हुए है जबकि दूल्हा काले रंग के चड्डी में दिखाई दिया, यह शानदार नजारा सभी को बहुत पसंद आ रहा है ।
View this post on Instagram
यह अनोखा वेडिंग अंदाज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है । लोगों को शादी की यह थीम पसंद आ रही है, यदि आप भी अपनी शादी में ऐसा ही कुछ अनोखा करने की सोच रहे हैं तो यह थीम आपको जरूर पसंद आयेगी। समुद्र के बीचों-बीच शादी के पवित्र बंधन में बंधना अपने आप में अनोखा अनुभव है। इस अंदाज को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।