तुर्की के आसमान में धमाके के साथ, आसमान का बदला रंग, देखे वायरल वीडियो

MNKNM

तुर्की के इजमिर में सोमवार को लोग आकाश में एक विस्फोट की आवाज सुनकर चौक गये। चौंकने का कारण केवल आवाज ही नहीं आसमान के रंग का बदलना भी था। सोशल मीडिया पर यूज़र ने एक उल्का के जमीन पर गिरने का वीडियो शेयर किया इस उल्का के कारण आसमान में एक विस्फोट हुआ और कुछ सेकंड के लिए आसमान का रंग बदल गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छोटी मिसाइल का अनुमान
Ehsan Elahi नाम के एक यूजर ने वीडियो वायरल करते हुए लिखा कि तुर्की में इजमिर के ऊपर एक हरे रंग का उल्का देखा गया। उनका कहना है कि यह कोई काम नहीं बल्कि सेटेलाइट से सूट की छोटी मिसाइल है, और उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही पैदा हुई आग पर ध्यान दीजिए।

UFO का अनुमान लगाया जा रहा है

रॉकेट के मलबे या सैटेलाइट विस्फोट की अफवाह पर लोगों ने विश्वास भी कर दिया है इसी बीच कुछ लोगों ने यूएफओ की मौजूदगी के सुझाव भी दिए हैं। इंटरनेट पर अलग अलग सिद्धांत वायरल हो रही हैं हालांकि तुर्की के खगोल भौतिकी के प्रोफेसर डॉक्टर हसन अली दल ने अपने अनुमानों से अफवाहों को कम करने की कोशिश की है।

हसन ने कहा शूटिंग स्टार के रूप में देखिए इस घटना को

वैज्ञानिक ने कहा कि उल्काएं पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने पर गर्म हो जाते हैं और यह जलने लगते हैं। इसे आप शूटिंग स्टार के रूप में देख सकते हैं और यह घटनाएं अक्सर बारिश के मौसम में ही हुआ करते हैं।

हर बारिश के मौसम में होती है यह घटना

हर साल जुलाई अगस्त के महीने में इस तरह की घटना होती है और इनकी रफ्तार इतनी ज्यादा तेज होती है कि इनके अवशेष ज्यादा तक पृथ्वी पर पहुंच ही नहीं पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top