देशभक्ति के लिए अपनी जान लगा देने का वीडियो हम लोगों ने सोशल मीडिया पर कई देखा है, देश की बॉर्डर पर दो देशों के बीच का युद्ध का परिणाम चाहे कुछ भी हो परंतु इसका असर उस देश में रहने वाले लोगों पर काफी पड़ता है, कई बार तो कितने कितने बच्चे अनाथ हो जाते हैं, परंतु कुछ लोगों में तब भी देश भक्ति की भावना बरकरार रहती है।
उनके घर का कोई सदस्य चला जाता है परंतु इसके बावजूद वह अपने घर के अन्य लोगों में से किसी और को भी देश की सीमा पर रक्षा करने को भेजने के लिए तत्पर रहते हैं। देश भक्ति से संबंधित ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
अभी हम लोगों ने समाचार पत्रों तथा न्यूज़ के माध्यम से या कई बार सुना कि यूक्रेन तथा रशिया के बीच जोरदार युद्ध हो रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप जान माल की काफी ज्यादा क्षति भी हो रही है, इसी युद्ध से संबंधित वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा जिसकी एक हाथ में चॉकलेट है और आंखों में आंसू रोता हुआ पोलैंड की तरफ बढ़ता जा रहा है,
जब उसके इस तरह से रोने का कारण जानने की कोशिश की गई, तू पता चला कि इस बच्चे के माता-पिता दोनों यूक्रेन में देश सेवा के लिए लगे हैं तथा अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए एक चॉकलेट देकर नम आंखों के साथ पोलैंड की तरह भेज देते हैं। सचिन मां-बाप का दिल कितना बड़ा होगा जिसने देश सेवा के लिए अपने कलेजे के टुकड़े को अपने से अलग किया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल ने Decode Trend शेयर किया है इसे अभी तक 68000 लोगों ने देखा तथा 1000 लोगों ने पसंद किया वहींशेयर किया है इसे अभी तक 68000 लोगों ने देखा तथा 1000 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा, ” मुझे यह से देखकर काफी रोना आ रहा है,
युद्ध हमेशा दर्द देकर जाता है ‘ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” भगवान करे इसके मां-बाप जिंदा रहे और इसके साथ रहे ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” मुझे इस बच्चे से पूरी हमदर्दी है ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस बच्चे के माता-पिता के लिए दुआएं मांगी तथा पूरा परिवार कंप्लीट हो जाए इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।