अभी तक आपने इंसानों द्वारा खेले जाने वाले फुटबॉल को तो देखा है | लेकिन आज हम आपको भालुओ द्व्रारा खेले गये फूटबाल को दिखाने जा रहे है | इनके द्वारा खेले गये फुटबॉल को अच्छे अच्छे खिलाड़ी भी नही खेल पायेगे | इनकी टेक्नीक को देख कर आज सभी हेरान है |
इन दिनों इंटरनेट पर भालुओ का एक विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे दो जंगली भालू फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं | यह उसी तरह से खेल रहे है, जेसे कोई स्टाइल में फुटबॉलर्स खेलते हैं |
यह विडियो ओडिशा के नबरंगपुर जिले से सामने आया है, जहां एक मामा बियर अपने बच्चे के साथ फुटबॉल खेल रही है | उनके इस विडियो का वहा मोजूद लोगो ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया |
यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ओडिशा के नबरंगपुर जिले के सुकीगांव इलाके में जंगली भालू (मां और बच्चा) फुटबॉल खेल रहे हैं.’ यह पूरा विडियो एक मिनट का है, जिसमे दोनों माँ और उसका बच्चा फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे है |
यहां देखिए वीडियो-
Wild bear (mother and kid) play Football in Odisha’s Nabrangpur district Sukigaon area
Looking it was a pleasure to behold for many#Bears #WildBear #football #forests #Odisha #animallover pic.twitter.com/iDnPmqqOU7— Suffian सूफ़ियान سفیان (@iamsuffian) September 13, 2021
वहां मौजूद लोग भी इन दोनों को खेलते हुए देखकर मूमेंट को खूब एन्जॉय कर रहे थे |
कुछ लड़के इनके खेल को देखकर काफी हेरान रह गये भालू फुटबॉल को ऐसे किक मार रहे हैं, जैसे बहुत समय से प्रैक्टिस कर रहे हो | वह अपने पैरों और मुंह से भी वो उसे उछालते दिख रहे हैं, कुछ देर ऐसा करने के बाद वह जंगल की ओर लौट जाते है |
लोगो ने इनके विडियो को देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है | एक यूजर ने कहा कि भालुओं को फुटबॉल खेलते वक्त उनका दिन बन गया, तो किसी ने उनके खेल की सरहाना की है |