जितनी तेजी से हमारा विश्व तकनीकी की ओर बढ़ रहा है, उसी के अनुसार तरह-तरह की गाड़ियां भी हमारे विश्व में आ रही है। अमेरिकी ट्रक्स का कोई जवाब नहीं ताकत तकनीकी परफॉर्मेंस और देखने के मामले में यह ट्रक्स लाजवाब होते हैं भारत में बिकने वाले ट्रक्स बेसिक फीचर के साथ बेचे जाते हैं देखने मैं भी कोई खास नहीं होते हैं जब यह सड़क पर निकल जाएं तो कुछ खास नहीं नजर आते। परंतु अगर आप गुजरात में है तो संभव है कि आपको अमेरिकी ट्रक देखने को मिल जाए,
गुजरात के एक शख्स ने अमेरिकी ट्रक को खरीदा है, kenworth अमेरिकी ट्रक निर्माता है जो हेवी ड्यूटी और मीडियम ड्यूटी कमर्शियल ट्रक वाहन बनाता है।
अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमे kenworth ट्रक के साथ उनकी मालिक को दिखाया गया है, यह ट्रक अमेरिका से आयात किया गया है यहां तक कि इस ट्रक को चलाने के लिए ड्राइवर भी वहीं से बुलाया गया है जानकारी के अनुसार इस ट्रक के लिए जो ड्राइवर अमेरिका से आया है उसकी सैलरी हर महीने ₹1 लाख बताई गई है।
अगर हमें इस ट्रक के बारे में बात करें तो इसकी कीमत ढाई करोड़ रुपए है, किस ट्रक की इंपोर्ट ड्यूटी 30 लाख रूपए दी गई है, ट्रक के मालिक के अनुसार उनके पास इस तरह की कई कमर्शियल वाहन है, खासतौर से उन्हें ट्रक का शौक है।
क्योंकि इस ट्रक वाहन का ड्राइविंग सीट लेफ्ट साइड है अतः इसे चलाने के लिए अमेरिका से ही ड्राइवर को बुलाया गया है। बाहर से देखने पर यह ट्रक एकदम आलीशान दिखता है ट्रक के मालिक ने जब इसका गेट खोल कर दिखाया तो अंदर एकदम लग्जरी सा दिखने वाला एक कैबिन नजर आया।