बस और स्कूटर में होने वाली थी भयानक टक्कर… लेकिन तभी अचानक हुआ चमत्कार

सोशल मीडिया पर कर्नाटक से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप देखेंगे कि 1 युवक काफी तेज रफ्तार से सड़क पार करते समय मौत को चकमा दे दिया। इस घटना को देख लोग हैरान हैं।वीडियो में आप देखेंगे कि एक बस यू-टर्न लेने के लिए सड़क किनारे रूकती है।

एक बाइक सवार शख्स के गुजरने के बाद बस ड्राइवर सड़क खाली होते ही तुरंत दूसरी दिशा में बस जाने की कोशिश करता है कि अचानक एक स्कूटी सवार व्यक्ति उसके सामने आ जाता है। वह काफी तेज रफ्तार से बस की तरफ आ रहा होता है। जैसे ही बस और उस स्कूटी में टक्कर होने वाली ही होती है कि बस ड्राइवर ब्रेक लगा देता है।imege

जिससे स्कूटी वाले की जान तो बचती ही है। वह जाकर मछली प्रसंस्करण इकाई के गेट से टकरा जाता है और एक पेड़ एवं दुकान के बीच में एक छोटी सी जगह से गुजर जाता है। इस भयावह मंजर को देखने के बाद हर कोई हैरान है और सब यही है प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान कभी ऐसे किसी के एक्सीडेंट होने से बचा लिया करो। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- एक युवक जो अपने स्कूटर पर तेज रफ्तार से जा रहा था और एक बस जो यू टर्न ले रही थी, जादुई तरीके से टकराने से बच गए।

इस वीडियो को 37 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इस पर एक यूज़र ने कमेंट में लिखा है वह करीब था लेकिन लकी मैन! तो दूसरे यूजर ने लिखा- वह मोटर चालक ऐसे चला रहा है जैसे कुछ भी हुआ ही न हो। आप जब भी वाहन चलाएं पूरी सुरक्षा और पूरे ध्यान के साथ ही चलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top