जब हम ट्रेन में सफर करते हैं तो कई भिखारी हम लोगों के पास आकर पैसे मांगने लगते हैं, जिसमें से कुछ तो गाने गाकर मांगते हैं, कुछ अपनी लाचारी को दिखा कर, हम लोगों ने आज तक इस तरह के कई भिखारियों को देखा भी और सुना भी, परंतु सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद मन में सिर्फ यही प्रश्न आ रहा है कि उस भिखारी ने लोगों की भावनाओं के संग सच कितना मजाक की।
दरअसल चलती हुई ट्रेन में एक भिखारी गाना गाते हुए भीख मांग रहा था, जो कि अंधा भी था, बस फिर क्या था वहां मौजूद एक लड़का उसका वीडियो बनाने लगा, भिखारी शायद इस बात से अनभिज्ञ था, वह हर सीट के पास जाता गाना गाता तथा भीख मांगता, इसी प्रक्रिया में जब वह धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा, और जब वह गेट पर पहुंचा, उसे इस बात का अहसास था कि शायद आगे कोई नहीं है, परंतु इस बात से अनिभीन भी था कि कोई उसका वीडियो बना रहा है, गेट के जाने के बाद वह जेब से कुछ निकालता है, और उसे देखने की कोशिश करता है, उसकी यह प्रक्रिया साफ बताती है कि वह अंधा नहीं है वह जेब से निकाल कर कुछ देख रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल पर Decode Trend ने शेयर किया है इसे करीब 17000 लोगों ने देखा वही करीब 300 लोगों ने पसंद किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” लग रहा है नोट गिन रहा है क्या” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” शायद घड़ी देख रहा है ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस भिखारी की धज्जियां उड़ाते हुए यह कहा कि इस तरह से तो वह लोगों की भावनाओं के संग मजाक कर रहा है तथा सच में जिस व्यक्ति को जरूरत है उसकी लाचारी का वह हंसी उड़ा रहा है।