सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी कला को दिखाते हैं तथा लोगों के बीच अपनी जगह बनाते हैं,प्रसिद्धि भी पाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की अपनी कला को बखूबी दिखाती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की जिसने नीले रंग की जींस तथा हल्की आसमानी कलर का टॉप पहना हुआ है बालों को खोल रखा है मास्क भी लगाया हुआ है, झूठी वाकई बहुत सुंदर लग रही है, वो रेलवे स्टेशन पर, विश्वात्मा फिल्म का गाना ” ना रस्ता मालूम ना पता मालूम ” पर जमकर डांस करती नजर आ रही है, वह अपने डांस में इतनी मस्त है कि उसे इस बात का जरा भी एहसास नहीं कि वह एक पब्लिक प्लेस पर डांस कर रही है। किसी के संग उसका डांस भी इतना सुंदर है कि हर व्यक्ति उसके डांस को एंजॉय कर रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर INSTRA family ने शेयर किया है और कैप्शन दिया है टैलेंटेड गर्ल डांस ऑन रेलवे प्लेटफार्म ”
इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया इसी के साथ अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” यह किस रेलवे स्टेशन पर है” वही एक दूसरे यूजर ने लिखा ” इस मोहतरमा को क्या परेशानी है” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसने वाला तथा प्यार वाला इमोजी बनाकर सेंड किया.