तोते को परेशान कर रहा था क्यूट सा बच्चा, फिर तोते ने जो किया आप भी क्यूटनेस के कायल हो जायेंगे- वीडियो

tota

सोशल मीडिया पर हम बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस देखते रहते हैं, जिसमें कई बार बच्चे तथा जानवरों के बीच की दोस्ती को दिखाया जाता है, वैसे तो हम लोगों ने ज्यादातर कुत्ते तथा बिल्लियों के बच्चों के बीच, इंसान के बच्चे की दोस्ती को ही देखा है, पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोता तथा एक छोटे से बच्चे के बीच की नोकझोंक दिखाई जा रही है।

वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक बेड पर एक छोटा सा बच्चा जिसे अभी शायद चलना नहीं आता, पेट के बल इधर से उधर सरक रहा है, वहीं पर एक तोता जो कि उसका पालतू तोता होगा, बार-बार उस बच्चे को तंग कर रहा है, कभी अपने चोच से उसके लिप्स को पकड़ रहा है, तो कभी नाक को, वह छोटा बच्चा उसकी इस हरकत से काफी परेशान भी हो रहा है, वह इधर से उधर दिशा बदल रहा है परंतु तोता बार-बार आकर उसे परेशान कर रहा है।

इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर Sparrow नामक साइड ने शेयर किया है, इस वीडियो को करीब 14 करोड लोगों ने देखा तथा वही 500000 लोगों ने पसंद नहीं किया, तथा काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” तोता तथा वह छोटा बच्चा संग संग खेल जो रहे हैं वह काफी प्यारे लग रहे हैं ” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा “यह वीडियो देखते ही मेरे चेहरे पर हंसी आ गई थैंक यू ” वही काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा ” तोते तथा बच्चे की जोड़ी वाकई बहुत प्यारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top