हम सभी जानते है की, यह साल बीमारी से घिरा हुआ था | उसके बावजूद इसमे कई लोग एसे भी है जो सोशल मीडिया की मदद से इस साल स्टार बने है | 2021 में लोगों के ज़ेहन में इस साल की यादें जुड़ी रहेंगी जब आप यह विडियो देखेगे | इस साल की बात करे तो, साल के शुरुआत से ही लोगों ने घर में रहना सीख लिया है | ऑफिस हो या स्कूल या फिर कॉलेज, लोग घर से ही काम कर रहे हैं | इन सबके बीच साल 2021 में कुछ लोगों के (2021 Trending Videos) वीडियोज़ बेहद ही वायरल हुए हैं, जिसमे से सबसे ज्यादा वाइरल होने वाले वीडियो में शामिल है –
Powryyy हो रही है!
इस लड़की को इस साल कोई नही भुला सकता है | Pawry Girl को भला कौन नहीं जानता है? 2021 में इस वीडियो ने धूम मचा दी | आपको बता दे की इस विडियो के सबसे ज्यादा मीम्स बनाकर शेयर किए गये है | यूट्यूब पर ये वीडियो 70 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और आज भी इसे लोग काफी पसंद करते है |
बचपन का प्यार, मेरा भूल नही जाना रे –
इस गाने को आज हर कोई गुनगुना रहा है | आप सहदेव को जानते हैं, वही सहदेव जिसने, “जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…गाया है | “छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो का गाया ये गाना साल 2021 में इस कदर वायरल हुआ कि वो रातों-रात स्टार बन गया उसके बाद उसने मुबई तक का सफर तय किआ और आज वह एक स्टार बन चूका है | उसके गाने को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हो या फिर टीवी चैनल हर किसी ने सहदेव को सम्मानित किया |
View this post on Instagram
शराब की लाइन में खड़ी आंटी
इस साल अप्रैल महीने में दिल्ली में जब एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तो ऐसे में शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई थी वह से भी एक महिला का विडियो वायरल हुआ था ज्सिमे एक दुकान पर लाइन में एक आंटी शराब के लिए लगी हुई थीं | इस दौरान आंटी कहती हैं- कोरोना से बचने के लिए दवाई नहीं, दारू बेस्ट है, मैं तो दारू से ही ठीक हो जाउंगी | उनका यह विडियो इस साल काफी वाइरल हुआ है |
#WATCH Delhi: A woman, who has come to purchase liquor, at a shop in Shivpuri Geeta Colony, says, “…Injection fayda nahi karega, ye alcohol fayda karegi…Mujhe dawaion se asar nahi hoga, peg se asar hoga…” pic.twitter.com/iat5N9vdFZ
— ANI (@ANI) April 19, 2021
रेमेडेसिविर या रेमो डिसूजा
जब लोग कोरोना से परेशान हुए तब पूरे देशभर में ‘रेमेडेसिविर’ इंजेक्शन की दलाली को लेकर ख़बरें आई थीं | ऐसे में मीडिया से बात करता हुआ हुआ एक शख़्स ‘रेमेडेसिविर’ को ‘रेमो डिसूजा’ इंजेक्शन कहकर संबोधित करता है | उसका यह विडियो काफी काफी वाइरल हुआ था जिसके कई तरह के मेम्स भी बनाये गये थे |
#WATCH Delhi: A woman, who has come to purchase liquor, at a shop in Shivpuri Geeta Colony, says, “…Injection fayda nahi karega, ye alcohol fayda karegi…Mujhe dawaion se asar nahi hoga, peg se asar hoga…” pic.twitter.com/iat5N9vdFZ
— ANI (@ANI) April 19, 2021
लॉकडाउन के कारण उसकी जॉब चली गई थी
इन सबके अलावा एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हुआ, जो कुछ बोलता ही नहीं है | लॉकडाउन के कारण उसकी जॉब चली गई थी, ऐसे में उसने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरु कर दिया था, उसके बाद से यह व्यक्ति बहुत ही ज़्यादा फेमस हुआ था |