मौत के मुंह से युवक को खींच लाए सिख, युवक की जान बचाने के लिए उतार दी अपनी पगड़ी, हो रही तारीफ – देखे वीडियो ।

युवक की जान बचाने के लिए उतार दी अपनी पगड़ी

हम सभी लोग कही ना कही घुमने जरुर जाते है, लेकन कभी कभी किसी के साथ ऐसा हादसा हो जाता है, जिसमे किसी की जानपर बन आती है | लेकिन यदि वहा आपको नही बचाया जाए तो आपकी मौत हो सकती है | आज एक ऐसा ही विडियो सामने आया है जिसमे एक लड़के को मौत के मुंह से निकाला गया है |

युवक की जान बचाने के लिए उतार दी अपनी पगड़ी

यह घटना कनाडा की है, जहा घुमने गये एक युवक को सिख समुदाय के पांच लोगों ने उसकी जान बचाने के लिए उन्होंने अपनी पगड़ी से मदद की | आपको बता दे की युवक चट्टान से फिसलकर एक ऐसे स्थान पर अटक गया था, जहां से बाहर निकलना उसके लिए मुमकिन नहीं था | निचे पानी था और ऊपर खड़ी, फिसलन भरी चट्टान | उस समय उसे बचाने के लिए कोई नही था | लेकिन वहा से गुजर रहे पांच युवा सिखों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया |

Rescue टीम से पहले पहुंचाई मदद

इस बारे में ‘ग्लोबल न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम छह बजे के आसपास ‘रिज मीडोज सर्च एंड रेस्क्यू’ को फोन आया जिसमे बताया गया की दो हाइकर गोल्डन एर्स प्रांतीय पार्क में लोअर फॉल्स के पास फंसे हुए हैं |
जिसमे से एक लड़का फिसलकर नीचे चला गया है और बाहर नहीं निकल पा रहा है | जब तक रेस्क्यू टीम उसे निकाल पाती, उसके पहले वहा पांच सिख पहुंच गए | इसके लिए उनके पास कोई साधन नही था, इसलिए उन्होंने अपने पगड़ी उतारकर एक लंबी रस्सी बनाई, जिसके सहारे युवक पकड़कर वहा से बाहर निकल आया |

वहा मोजूद लोगो ने कहा की ‘सिखों ने जो किया उसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए, कम है | रिज मीडोज सर्च एंड रेस्क्यू’ के मैनेजर रिक लैंग ने बताया कि यदि वो समय पर न पहुंचते तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी |
जहा पर लड़का गिरा था, उस झरने के किनारे की चट्टानें बेहद फिसलन भरी हैं | युवक की किस्मत रही कि वो पानी में नहीं गिरा और वहां से गुजर रहे सिखों ने उसे देख लिया, वरना कुछ भी हो सकता था | इन दिनों सोशल मीडिया पर युवक की जान बचाने के लिए सिखों की जमकर तारीफ हो रही है और सभी लोग इनकी काफी सरहाना कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top