फ्री की राइड करने के लिए बंदर के बच्चे ने कुछ इस तरह की हरकत – वीडियो देख लोग बोले- लिफ्ट का जुगाड़ जबरदस्त |

फ्री की राइड करने के लिए बंदर के बच्चे ने कुछ इस तरह की हरकत

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | जिसे देखकर आप भी हैरान हो जायेगे | जिसमे आप देख सकते है की किस तरह से एक बंदर का बच्चा बिल्ली की पीठ के ऊपर बैठकर फ्री की राइड का मजा ले रहा है | हम सभी जानते है की, बंदर वैसे तो इंसानों की नकल बखुबी उतारने के लिए जाने जाते हैं और इसका उदाहरण भी हम कई बार देख चुके हैं | लेकिन अभी तक आपने किसी बंदर को बिल्ली की सवारी करते हुए नही देखा होगा | लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बिल्ली की सवारी के मजे ले रहा है |

हाल के दिनों में बिल्ली और बंदर की दोस्ती का मजेदार वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है | इसमे एक बिल्ली बंदर के बच्चे को अपनी पीठ बैठाकर उसे घुमाती हुई नजर आ रही है | वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बंदर बिल्ली की पीठ पर बड़े आराम से बैठा हुआ है और बिल्ली भी खूब मजे से उसे अपनी पीठ पर बैठाकर घुमा रही है |

देखे इस विडियो को –

Cat carrying a little monkey from Damnthatsinteresting

उसके बाद आप देख सकते है की, जब बिल्ली अपनी रफ्तार तेज कर देती है तो बंदर बीच में ही कूद जाता है, लेकिन फिर भी बंदर बड़े आराम से बिल्ली से चिपककर उसकी पीठ पर बैठा है और राइड का मजा ले रहा है |
इस विडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया गया है, जिसे देखते ही देखते यह वाइरल हो गया | इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ बिल्ली एक छोटे बंदर को लेकर जा रही है.’ बिल्ली और बंदर की दोस्ती ने हर किसी का दिल जीत लिया है |
इस विडियो की हर कोई वीडियो की खूब तारीफ कर रहा है और यूजर इसे देखकर काफी मजे ले रहे है | आप भी इस छोटे बंदर की सवारी को इस विडियो के माध्यम से देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top