टाइगर श्रोफ की माँ का शाहिल खान के लव अफेयर की पूरी कहानी, जानिए।

टाइगर श्रोफ की माँ का शाहिल खान के लव अफेयर की पूरी कहानी

बॉलीवुड में कई तरह की लव स्टोरी आपने देखि है, उसी कड़ी में आज हम आपको एक और लव स्टोरी के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसकी चर्चा कई दिनों से मीडिया में देखि जा रही है | यह काफी दिलचस्प और कॉन्ट्रोवर्सी वाली लव स्टोरी है, जो आयशा श्रॉफ और साहिल खान की है |

टाइगर श्रोफ की माँ का शाहिल खान के लव अफेयर की पूरी कहानी

आपको बता दे की आयशा श्रॉफ अभिनेता टाइगर श्रॉफ की माँ है, जिनका एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के कारण काफी चर्चा में रहती थी | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयशा श्रॉफ साहिल खान को डेट कर रही थी | साहिल खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात की लेकिन उसमे वह ज्यादा सफल नही हो पाए | उसके बाद उन्होंने एक मॉडल से शादी कर ली, लेकिन कुछ दिनों बाद उनका तलाक हो गया |
उसके बाद खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की कोशिश, इसमें साहिल खान और आयशा श्रॉफ ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस की शुरुवात की, और अब यह प्रोडक्शन हाउस चल रहा है | अब यह दोनों कई बार पब्लिक्ली दिखाई देने लगे है |

टाइगर श्रोफ की माँ का शाहिल खान के लव अफेयर की पूरी कहानी

आज इन दोनों के अफेयर की भी बात सामने आ रही है | जब बात धीरे धीरे आगे बढ़ने ही लगी थी, की इनका यह प्रोडक्शन हाउस सही सफल हो पाया | उसके बाद 2014 में आयशा श्रॉफ ने साहिल खान के ऊपर केस कर दिया है | उन्होंने बताया की पैसो का साहिल खान गलत स्तेमाल कर रहे है।
ऐसे में साहिल खान ने आयशा श्रॉफ के साथ अपनी सभी प्राइवेट फोटो और वीडियो सामने रख दी, जिसके बाद आयशा की बदनामी होना शुरू हो गयी, उसके बाद आयशा श्रॉफ ने डबल केस कर दिया | फिर सोशल मीडिया पर भी इनकी ये फोटोज और वीडियो वायरल होने लगी थी। अब ऐसे में साबित हो चूका था की यह दोनों इस तरह के रिलेशन रख चुके थे |

इन सब बातो के सामने आने के बाद जैकी श्रॉफ को खुद उनके बिच आना पड़ा | इस केस को खत्म करने के लिए, जैकी श्रॉफ ने यह मामला कोर्ट में तो नहीं लेकिन अंदर ही अंदर खत्म करवा दिया | उन्होंने अपनी पत्नी और साहिल खान को बहुत समझाया, जिसके बाद साहिल खान को सारे पैसे देकर उनका मुँह भी बंद करवा दिया | उसके बाद इनके अफेयर की चर्चा कम हुई |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top