जुड़वां बच्चों के बारे में आपने सुना है लेकिन हम आज आपको तीन ऐसी बहनो के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने एक साथ जन्म लिया है। लेकिन अब वह तीनो एक साथ ही माँ बनने वाली है। आइये जानते है इन तीनो बहनो के बारे में।
यह तीनो बहने कैलिफोर्निया में एक साथ जन्मी है। अब तीन बहनों के जीवन में ऐसा पल आया है, जो बेहद.रोमांचक है। बचपन से एक साथ पली-बढ़ीं इन बहनों की शादी के बाद अब ये एक साथ प्रेग्नेंट हुई हैं। अब यह तीनों ही कुछ महीनों के अंतराल पर अपने-अपने बच्चों को जन्म देकर माँ बनने वाली है। इस समय तीनों बहनें गर्भावस्था के अनुभव को साझा कर रही हैं।
अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में इन ट्रिपलेट सिस्टर्स का नाम सुर्खियों में है। इन तीनो के नाम गिना, नीना और विक्टोरिया हैं। यह 35 साल की तीनों बहनें एक साथ ही गर्भवती हुई हैं और अपने बच्चों के जन्म का इंतजार कर रही हैं। इसके लिए यह बहुत ही एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रही हैं उनके बच्चों में भी ऐसा ही प्यार होगा, जैसा उन तीनो बहनो में है।
उनकी एक बहन नीना ने बताया कि वह बच्चे को लेकर एक साल से प्लानिंग कर रही थी। वहीं विक्टोरिया ने बताया कि ‘मुझे भी एहसास था, क्योंकि नीना शराब नहीं पी रही थी, लेकिन..जब उसके गर्भवती होने के बारे में पता चला, तो ऐसा लगा, कि मुझे ये पहले से पता था। और विक्टोरिया के पास पहले से दो साल की बेटी है जो अब 9 जुलाई को उसकी दूसरी संतान जन्म लेने वाली है।
उसी तरह दूसरे नंबर की बहन नीना ने बताया कि 28 अगस्त को वह अपने पहले बच्चे को जन्म देगी। वह उम्मीद कर रही है, पहली संतान के रूप में वह बेटे को जन्म देगी।
इन्होने इसके लिए डॉक्टर भी एक ही चुना है। लगुना हिल्स के मेमोरियल केयर सैडलबैक मेडिकल सेंटर के महिला अस्पताल में ये तीनों बहनों अपनी संतानों को जन्म देंगी डॉ. डेनियल स्टर्नफेल्ड ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उन्हें पता चला कि कुछ हफ्ते पहले तीनों एक ही समय पर गर्भवती थीं, जब उन तीनों की जांच हुई। हालांकि तीनों के बच्चों का जन्म लेने का समय अलग-अलग रहेगा।