एक दूजे से लिपटे दिखे तीन बड़े कोबरा सांप, IFS अफसर ने शेयर की ये तस्वीर; हो रही वायरल

एक दूजे से लिपटे दिखे तीन बड़े कोबरा सांप IFS अफसर ने शेयर की ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर आप रोजाना कई तरह की तस्वीर देखते है, जिसमे कई तस्वीरे जंगली जीव जन्तुओ की होती है | आज हम आपको कुछ एसी ही तस्वीरों के बारे में बताने जा रहे है, जिसमे तीन सांप एक दूजे से लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं | इन तस्वीरों को देखने के बाद एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे गहरे काले रंग के कोबरा का दिखना देना वाकई में काफी कम होता है |

आज यह तिन सांपो की तस्वीर सभी सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रही है | आपको बता दे की ये तस्वीर महाराष्‍ट्र के मेलघाट के जंगलों की है | जहां हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला है, वायरल हो रही फोटो में काले रंग के तीन कोबरा एक पेड़ एक दूजे से लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं इस तरह से तिन सांपो को एक साथ लिपटे हुए देखना सभी को अचरज में डाल रहा है | हर कोई इस पिक्चर को बार-बार देख रहा है | क्योंकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जिसमे इस तरह से सांपो को देखा जाता है |
एक्सपर्ट के मुताबिक काले रंग के कोबरा एक साथ दिखाना काफी रेयर देखा जाता है | इन फोटो को Susanta Nanda IFS ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है, जिसके बाद यह काफी वाइरल हो रही है |
इन फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘ब्लेस्सिंग्ज़…जब एक ही समय में तीन नाग आपको आशीर्वाद दें.’ साथ ही उन्होंने राजेंद्र सेमलकर को फोटो क्रेडिट दिया है |

इन फोटो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं, साथ ही हजारों लोगों ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन भी साझा किया है | इसमें कई तरह के लोगों के कमेंट आ रहे है | एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जितना हम सोचते हैं, सांप सर्दियों में हाइबरनेट नहीं करते। मौसम, क्षेत्र, जलवायु, तापमान, भोजन, वनस्पति आदि पर निर्भर करता है।
वही एक अन्य यूजर ने लिखा की ‘मुझे नहीं लगता ये किसी भी तरह से ब्लेसिंग है’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘साझा करने के लिए धन्यवाद। आप भी इन सांपो की फोटो को देख सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top