अपने शरीर से निकली ‘बदबू’ बेचती है यह महिला, हर हफ्ते कमाती है 37 लाख रुपये – VIDEO में बताया सब कुछ

अपने शरीर से निकली 'बदबू' बेचती है यह महिला, हर हफ्ते कमाती है 37 लाख रुपये

अभी तक आपने इस्तेमाल की जाने वाली कई चीजो को महंगे भाव में बिकते देखा है | लेकन क्या आपने सोचा है, की कोई अपने शरीर की स्मेल को बेचकर लाखो रूपए कमा सकता है | आज हम आपको एक एसी ही हेरान करने वाली बात बताने जा रहे है | आपने देखा होगा की सेलिब्रिटी अपनी कई एक्सेसरीज से लेकर ऑटोग्राफ के टुकड़ों को खरीदता है | जिससे वह अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की याद रख सके | लेकिन आपने कभी सोचा है कि एक सेलिब्रिटी फार्ट (Fart) हजारों डॉलर में बिक सकता है?

इससे पहले कि आप इसे बकवास कहें, आपको बता दें कि एक रिएलिटी टीवी स्टार ने खुलासा किया है कि उसने अपने फ़ार्ट्स को बेचकर एक ही हफ्ते में AUD $70,000 (लगभग 37 लाख रुपये) कमाए है | एक LADBible रिपोर्ट के अनुसार, स्टेफ़नी मैटो (Stephanie Matto) ने एक टिकटॉक वीडियो में इस जानकारी का खुलासा किया है |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stephanie Matto (@stepankamatto)

उनकी इस समय फैन फॉलोइंग नई नयी ऊंचाइयों को छु रही है | उन्होंने एक पेशेवर फ़ार्टिंग गेम शुरू किया, यह टीवी शो 90 Day Fiance में दिखाई देने के बाद मैटो सोशल मीडिया पर पॉप्युलर हो गईं |
एक रिपोर्ट में बताया गया की मैटो अपने फ़ार्ट को कांच के जार में भरती हैं और उन्हें रखती है | फिर पैकेज को अपने एक फैन को $1,400 (लगभग ₹75,000) की कीमत पर भेजती हैं |

इसके माध्यम से वह अपने फ़ार्ट्स को मेसन जार में बेचकर पैसा कमा रही हैं | उन्होंने अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के साथ यह भी बताया, कि जार में पाद कितने समय तक रहता है | यह जानकर हम सभी हेरान है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है, इस पर किसी को यकींन नही हो रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top