सभी महिलाये प्रेग्नेंट न होने के लिए कई तरह के तरीके उपयोग करती है | जिसके लिए वह गर्भनिरोधक गोलिया या नसबंदी करवाती है | लेकिन आपको बता दे की कभी कभी यह उपाय भी किसी महिला पर कारगर नही होते है, और वह प्रेग्नेंट हो जाती है। आज हम आपको एसी ही महिला के बारे में बता रहे है |
UK की एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है, इस महिला की उम्र 39 साल है | इसका नाम केट हर्मन है, यह अपनी फर्टिलिटी से बहुत परेशान हो गयी है। इनके पहले से 5 बच्चे है, और यह अब बच्चा नही चाहती है | इसके लिए उन्होंने कई तरह के उपाय किये लेकिन सभी इनके आगे फेल हो जाते है |
केट की प्रेग्नेन्सी चमत्कार से कम नहीं है, इन्होने बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के बावजूद भी वह 2 बार प्रेग्नेंट हो चुकी है, इसके साथ ही उन्होंने अपने पति की नसबंदी भी करवाई है फिर भी वह प्रेग्नेंट हो चुकी है।
केट ने बताया की “कॉन्ट्रासेप्शन के मामले में मैं बहुत अनलकी हूं”। उनका सबसे बड़ा बेटा 20 साल का है और उस समय वह कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स ले रही थी। लेकिन फिर भी उनके 4 और बच्चे हुए |
अपनी दूसरी और तीसरी प्रेग्नेंसी के समय भी पिल्स ले रही थी फिर भी वह प्रेग्नेंसी से थम नहीं रही थी उसके बाद उन्होंने पति की नसबंदी करवाई उसके बाद बिना प्रोटेक्शन संबंध बनाना शुरू कर दिए। लेकिन उसके 4 साल बाद वह दोबारा प्रेग्नेंट हो गयी |
उनके पति डैन को यकीन ही नहीं हो पा रहा था, उन्होंने हस्ते हुए कहा मैने फालतू ही दर्द उठाया, ऑपरेशन का भी कोई असर नहीं हुआ। लेकिन इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है की हो सकता है डैन की ट्यूब्स वापस जुड़ गयी हो। ऐसा कई बार हो जाता है जिसके कर्ण यह समस्या हो जाती है | केट ने बताया की यह प्रेग्नेंसी सक्सेसफुल नहीं रही क्योकि उनका मिसकैरिज हो गया | उसके कुछ समय बाद वह दोबारा प्रेग्नेंट हो गयी। यह समस्या उनके साथ बार बार हो रही है | जिससे वह अब परेशान हो चुकी है |