इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बिल्ली को रास्ता पार करवाते हुए एक पुलिसवाले का विडियो वाइरल हो रहा है, जिसे काफी लोग पसंद कर रहे है | इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि एक ट्रैफिक पुलिस कैसे गाड़ियों को रोक कर एक बिल्ली को रोड क्रॉस करा रहा है |
सोशल मीडिया पर रोजाना काफी अजीब गरीब विडियो सामने आते है, ऐसा ही एक प्यारा सा विडियो सामने आ रहा है | जिसमे देखा जा सकता है, की कोई ट्रैफिक पुलिस ऐसा भी कर सकता है, जानवरों के काफी वीडियोज सोशल मीडिया पर देखे होंगे लेकिन अब जो सामने आया है वो बेहद ही प्यारा विडियो है |
हम सभी जानते है की, आए दिन ऐसी घटना घट जाती है जिससे कितने जानवर की सडक हादसे में मौत हो जाती है | कभी सड़क हादसे में उन्हें अपनी जान गवानी पड़ती है तो कभी रेलवे ट्रैक पर जितना दर्द एक इंसान को होता है उतना ही दर्द एक जानवर को भी होता है | ऐसे में जानवर और इंसान में भेदभाव कैसा यह विडियो भी उसी तरह से कुछ बया कर रहा है |
You never know what light you might spark in others
Just through your kindness and your example.Jennifer Rockwood pic.twitter.com/6akO5G54kc
— Ramblings (@ramblingsloa) November 18, 2021
इस वीडियो में आप देख सकते है, की एक ट्रैफिक पुलिस कैसे गाड़ियों को रोक कर एक बिल्ली को रॉड क्रॉस करा रहा है | आपको बता दे की वाइरल वीडियो इंडोनेशिया का बताया जा रहा है और इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है |
इस विडियो को Ramblings नाम के पेज पर देख सकते हैं, पेज के एडमिन ने जेनिफर रॉकवुड की कुछ लाइन शेयर करते हुए लिखा, ‘आप कभी नहीं जानते कि आप दूसरों में कौन सी रोशनी बिखेर सकते हैं बस आपकी दया और एक खूबसूरत उदाहरण.’ इस वीडियो को अभी तक कई हजारों लाइक्स और कमेंटस देखने को मिले है | आप भी इस विडियो को देख सकते है और इसमे बिल्ली को रास्ता क्रोस करवाते पुलिसकर्मी को देखा जा सकता है |