Viral Video: 50 हजार में अपने ही बच्चो को बेच रहा है…जानिए क्यों अपने ही बच्चों को बेच रहा ये पुलिसकर्मी

50 हजार में अपने ही बच्चो को बेच रहा है ये पुलिसकर्मी

क्या अपने कभी सुना है, की कोई बाप अपने ही बेटे के बेच रहा है | ऐसी घटनाये आपको बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिन हम आपको आज एक ऐसी सत्य घटना के बारे में बता रहे है, जिसमे अपने बच्चे का सौदा करने वाला बाप और कोई नही बल्कि एक पुलिसकर्मी है जो लोगो को इस तरह की चीजो को करने के लिए रोकता है | आपको बता दे की यह मामला पड़ोसी देश पाकिस्तान का है, इसका एक विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे दिख रहा शख्स निसार लशारी है, जो सिंध प्रांत के घोटकी जिले की एक जेल में नौकरी करता है |

50 हजार में अपने ही बच्चो को बेच रहा है ये पुलिसकर्मी

इस समय एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | जिसमे पुलिस की वर्दी में एक शख्स बीच सड़क पर खड़ा नजर आता है | उसके साथ उसके दो बच्चे भी हैं जो अभी छोटे है | इस दौरान यह शख्स चीख-चीख कर कह रहा होता है कि वह अपने बच्चों को 50 हजार रुपए में बेचना चाहता है |

जानिये आखिर क्या है मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चौंकाने वाला यह मामला पड़ोसी देश पाकिस्तान का है | इसमे दिखाई दे रहा शख्स निसार लशारी है, जो सिंध प्रांत के घोटकी जिले का रहने वाला है | वह पाकिस्तान के जेल विभाग में काम करता है | वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान का एक काला सच भी सामने आ गया, जिससे पता चला कि कैसे एक पुलिसकर्मी इतना मजबूर हो गया कि वह सड़क अपने बच्चे को ही बेचना चाह रहा है |  देखे वीडियो –

इस वीडियो को शेख सरमद नाम के शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से शेयर किया है | इस घटना के बीचे उसने अपनी मज़बूरी बताई की वह काफी लाचार महसूस कर रहा है. उसका कहना है कि उसका सीनियर छुट्टी देने के बदले में उससे रिश्वत मांग रहा है जो वह नही दे सकता है | निसार लशारी ने बताया की उसे अपने बच्चे के इलाज के लिए छुट्टी चाहिए थी लेकिन उसे नही दी गयी | जब वह बॉस को रिश्वत नहीं दे पाया, तो उसकी छुट्टी रद्द कर दी गई |

उसने बताया की उसका शहर से 120 किमी दूर लरकाना में उसका तबादला भी कर दिया गया जिसके कारण वह काफी परेशान भी है |

उसने बताया की उसका बॉस इतना रसूख वाला है कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती |
उसका कहना है की, ‘मैं अपने बच्चे के इलाज का खर्च उठाऊं या फिर रिश्वत दूं | लरकाना रहकर मैं बच्चे का इलाज नहीं करवा सकता. मेरा दिमाग सुन्न हो गया था. कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं.’ यही वजह है कि निसार ने मजबूर होकर इतना बड़ा कदम उठा लिया है |

जब इसका विडियो वाइरल हुआ तब सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह तक जब बात पहुंची, तब उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुए निसार को घोटकी में ही नौकरी पर बने रहने का आदेश जारी किया और बच्चो के इलाज के लिए उसे 14 दिन की छुट्टी दी गई इसके साथ ही रिश्वत मांगने वाले अफसर पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गये है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top