महिलाओं की सुंदरता और उनके फिगर में मां बनने के बाद फर्क आने लगता है। 40 की उम्र पार करते ही औरतों के चेहरे पर उम्र का असर दिखाई देने लगता है लेकिन, आजकल बहुत सी औरतें अपनी सुन्दरता और बॉडी फिगर का काफी ध्यान रखती हैं। मां बनने के बाद भी वे काफी फिट और खूबसूरत रहती हैं। आज हम यहां एक ऐसी ही मां की बात कर रहे हैं, जिसकी सुंदरता उसकी अपनी बेटी को ही टक्कर देती दिखाई दे रही है। जिस मां की हम बात कर रहे हैं, उस औरत की उम्र जरूर 44 साल की है लेकिन,अपनी बेटी से शक्ल और शारीरिक बनावट काफी मिलती- जुलती है। दोनों में इतनी समानता है कि लोग उन्हें जुड़वा या सगी बहनें समझ लेते हैं। आप भी उस मां की खूबसूरती एक बार देख लेंगे तो आप स्पीचलेस हो जाएंगे।
21 साल की बेटी और 44 साल की मां , हमशक्ल और हमउम्र नज़र आती हैं :
44 साल की जोलीन डियाज, जो एक प्राइमरी स्कूल में टीचिंग की जॉब करती है। वह अमेरिका के कैलीफोर्निया शहर में अपनी 21 साल की बेटी मीलानी संग रहती है। आश्चर्य की ये बात है कि ये दोनो मां बेटी कम बल्कि हमउम्र बहनें ज्यादा लगती हैं।
लोगों की नजरों में फेक अकाउंट:
किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं होता है। हर कोई उस महिला की आइडिडेंटिटी को झूठा मानते हैं। फेक प्रोफाइल समझने की वजह से जोलीन की ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल एक्सेप्ट नही होता है। उनका बायोडाटा और तस्वीर दोनों में काफी फर्क होना, उनकी परेशानी का सबब है।
बेटी के साथ की तस्वीर फेक या कैटफिश :
अपनी बेटी के साथ जोलीन जब कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर डालती हैं, तो व्यूअर्स को लगता है कि एक ही व्यक्ति की डबल पिक्चर है। उस फोटो में दो लोग हैं, ऐसा कोई मानने को तैयार ही नहीं होता है। ऐसे में लोगों द्वारा उन्हें फेक या कैटफिश समझा जाता है।
व्यूर्स को जेलीन की तस्वीर जाली लगती है। वह अपने डेटिंग ऐप पर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की लिंक नहीं शेयर करती हैं। वह बताती हैं कि उनकी असल जिंदगी और सोशल मीडिया लाइफ दोनों बिल्कुल डिफर है।
इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स :
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को जोलीन हमेशा ही अपडेट रखती हैं। 5 लाख 89 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं उनके इंस्टाग्राम पर। जोलीन की एज से कम उम्र के व्यक्ति भी उनसे रिलेशनशिप रखने में दिलचस्पी दिखाते हैं। वे उन्हें डेट करना चाहते हैं।
View this post on Instagram
अपनी खूबसूरती के बारे में जोलीन का खुलासा :
जोलीन की गिनती दुनिया की हॉट मॉम की श्रेणी में भी की जाती है। अपनी खूबसूरती के लिए वह बताती हैं कि यह सब तभी संभव हुआ है जबकि वे शुरू से अपनी हेल्थ और स्किन के प्रति कॉन्शियस हैं।हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज को बहुत ज्यादा महत्व देना ही आज उनकी फिगर और ब्यूटी के लिए लाभदायक रहा है।