हम सभी जानते है, की हाथी कितना भारी जानवर होता है | क्या आपने कभी हाथी को ट्रक में चढ़ाने के लिए किसी शख्स को धक्का लगाते हुए देखा है | हम सभी जानते है की, एक इन्सान के धक्का लगाने से हाथी को कोई फर्क नही पढता है | लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वाइरल हो रही है, जिसमे एक शख्स हाथी को ट्रक में धकेलते हुए देखा जा सकता है |
तस्वीर ने दिया लोगो को खास मैसेज
हाथी से जुड़ी यह खास तस्वीर इन दिनों काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक खास संदेश भी छिपा हुआ है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथी को ट्रक पर चढ़ने के लिए पीछे से धक्का लगा रहा है। हाथियों का वजन बहुत अधिक होता है, लेकिन यहां बात एक सफलता पाने की उम्मीद जगाने और मनोबल बढ़ाने की आ जाती है।
लोग इस तस्वीर को मोशनल सपोर्ट बता रहे है, उनका कहना है की हाथी के लिए ये एहसास ही काफी है, की उसकी इस कोशिश में वह अकेला नहीं है उसके साथ कोई और भी है | बस यह एहसास ही लोगों को सफलता की सीढ़ी चढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हाथी और शख्स की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है और लोग इसे काफी शेयर भी कर रहे है |
IPS ने ट्वीट की तस्वीर
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पीछे से धक्का लगाने वाला व्यक्ति हाथी को ट्रक में चढ़ा सकता है, लेकिन सिर्फ इतने से हाथी को एहसास है कि मेरे पीछे कोई है जो मेरी मदद कर रहा है.
इसी एहसास के सहारे हाथी ट्रक में चढ़ जाएगा.#helpinghand pic.twitter.com/ye5zPukCfL
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 18, 2021
इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर हैंडल (@AwanishSharan) पर लोगो के बिच शेयर किया है | शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पीछे से धक्का लगाने वाला व्यक्ति हाथी को ट्रक में चढ़ा सकता है, लेकिन सिर्फ इतने से हाथी को अहसास है कि मेरे पीछे कोई है जो मेरी मदद कर रहा है।
उसके बाद यह तस्वीर काफी वाइरल हो रही है और लोग इसे देखने के बाद कई तरह की कमेंट भी कर रहे है | एक यूजर ने लिखा “तस्वीर के माध्यम से आप ने बहुत ही अच्छा संदेश दिया है।” वहीं दूसरे ने कहा “दूसरों का थोड़ा सा भी सहारा हमे हिम्मत देता है।” आप भी इस तस्वीर को यहा पर देख सकते है |