प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आज देश के साथ साथ विदेशो में भी है | लोग उनसे एक मुलाकात करने के लिए तरसते हैं।
ऐसे ही एक शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे है, जो 735 किलोमीटर का सफर कर उनसे मिलने के लिए आया |
इसके लिए वह 20 दिनों तक पैदल यात्रा कर उन तक पहुचा है | हम आपको छोटेलाल अहिरवार के बारे में बता रहे है, यह सागर जिले की देवरी में रहते हैं। यहीं से उन्होंने 22 सितंबर को अपनी पदयात्रा शुरू शुरू की उसके बाद वह 12 अक्टूबर को दिल्ली तक पैदल पहुचे |
दिल्ली आने के बाद भी उन्हें दो दिन इंतजार करना पड़ा, उसके बाद वह पीएम मोदी से मिले।इस मुलाकात में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की अहम भूमिका रही है, उन्हीं ने पीएम से इस भाजपा कार्यकर्ता से मिलने का समय मांगा था जिसके बाद यह संभव हो पाया है |
छोटेलाल अहिरवार अपने साथ पीएम मोदी के लिए एक पत्र भी लाए थे। उन्होंने शांति से उनकी बातें सुनी और फिर उनका पत्र अपने पास रख लिया। इस मुलाकात के बाद अहिरवार वापस मध्य प्रदेश लौट आए जहाँ भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ने उनका जगह-जगह शानदार स्वागत किया।
पैदल यात्रा के दोरान छोटेलाल अहिरवार ने भारतीय जनता पार्टी के झंडे जैसे कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने मोदी की एक फोटो भी लगा रखी थी। जब छोटेलाल अहिरवार जब दिल्ली ये तो उनके उद्देश्य की भनक दमोह से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को लग गई। उसके बाफ उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय भी मांगा।
आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही करता है,जो उस ताकत और दर्द को समझता है।यह लोकतंत्र की ताकत तो है ही,प्रधानमंत्री जी का बड़पन जिन्होंने देवरी से दिल्ली के पैदल यात्री छोटेलाल अहिरवार से भेंट कर साबित किया,हम सभी की ओर से अशेष अभिनंदन,आभार @PMOIndia @JPNadda @ChouhanShivraj pic.twitter.com/zgw1eFh8GX
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) October 14, 2021
इस मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस भेंट की और उनकी तस्वीरे भी साझा की |
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति जन-जन के हृदय में अपार स्नेह है, वहीं देश का हर नागरिक उनके लिए प्रिय है। पीएम श्री से भेंट के लिए मप्र के सागर जिले के देवरी से पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे @BJP4MP कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार से उन्होंने मुलाकात कर हम सभी को अभिभूत कर दिया। pic.twitter.com/RClolb01vc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021
छोटेलाल अहिरवार ने पीएम मोदी से की ये मांग
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याएं साझा की और उन्हें दूर करने के लिए अनुरोध किया | उन्होंने सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की। इसके साथ ही देवरी क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और इलाके में फैक्ट्री लगाने की विनती भी की। उनकी मुलाकात आज सोशल मीडिया पर छाई हुई है | सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे है |